1 राजा 2:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 35 फिर राजा ने यहोयादा के बेटे बनायाह+ को योआब की जगह सेनापति ठहराया और सादोक+ को अबियातार की जगह याजक ठहराया। यहेजकेल 40:46 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 46 और भोजन का वह कमरा, जिसका प्रवेश उत्तर की तरफ है, उन याजकों के लिए है जिन्हें वेदी के पास सेवा करने की ज़िम्मेदारी दी गयी है।+ वे याजक सादोक के वंशज हैं।+ लेवियों में से उन्हीं याजकों को यहोवा के पास आकर उसकी सेवा करने के लिए ठहराया गया है।”+
35 फिर राजा ने यहोयादा के बेटे बनायाह+ को योआब की जगह सेनापति ठहराया और सादोक+ को अबियातार की जगह याजक ठहराया।
46 और भोजन का वह कमरा, जिसका प्रवेश उत्तर की तरफ है, उन याजकों के लिए है जिन्हें वेदी के पास सेवा करने की ज़िम्मेदारी दी गयी है।+ वे याजक सादोक के वंशज हैं।+ लेवियों में से उन्हीं याजकों को यहोवा के पास आकर उसकी सेवा करने के लिए ठहराया गया है।”+