-
गिनती 14:13-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 मगर मूसा ने यहोवा से कहा, “अगर तूने ऐसा किया तो यह खबर मिस्रियों तक पहुँच जाएगी जिनके बीच तू अपनी शक्ति से इन लोगों को यहाँ ले आया है।+ 14 और वे ज़रूर यह बात इस देश के लोगों को बताएँगे, जो पहले से जानते हैं कि तू यहोवा इन लोगों के साथ है+ और तू इनके सामने साफ-साफ प्रकट होता है।+ उन्होंने सुना है कि तू यहोवा है और तेरा बादल तेरे लोगों के ऊपर खड़ा रहता है और तू दिन के वक्त बादल के खंभे में और रात के वक्त आग के खंभे में होकर उनके आगे-आगे चलता है।+ 15 अब अगर तू इन लोगों को एक ही बार में मार डाले तो ये सारी जातियाँ, जिन्होंने तेरे प्रताप के बारे में सुना है, तेरे बारे में क्या कहेंगी? वे यही कहेंगी, 16 ‘यहोवा ने उन लोगों से शपथ खाकर कहा तो था कि वह उन्हें यह देश दे देगा, मगर वह उन्हें उस देश में ले जाने में नाकाम हो गया। इसलिए उसने उन सबको वीराने में ही मार डाला।’+
-
-
व्यवस्थाविवरण 9:27, 28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
27 अपने सेवकों को, अब्राहम, इसहाक और याकूब को याद कर।+ और इन लोगों की ढिठाई, इनकी दुष्टता और इनके पाप की तरफ ध्यान मत दे।+ 28 वरना तू हमें जिस देश से निकालकर लाया है वहाँ के लोग कहेंगे, “यहोवा उन्हें उस देश में ले जाने में नाकाम हो गया जिसके बारे में उसने वादा किया था। वह तो उनसे नफरत करता था इसलिए उसने उन्हें वीराने में ले जाकर मार डाला।”+
-