-
गिनती 14:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 और वे ज़रूर यह बात इस देश के लोगों को बताएँगे, जो पहले से जानते हैं कि तू यहोवा इन लोगों के साथ है+ और तू इनके सामने साफ-साफ प्रकट होता है।+ उन्होंने सुना है कि तू यहोवा है और तेरा बादल तेरे लोगों के ऊपर खड़ा रहता है और तू दिन के वक्त बादल के खंभे में और रात के वक्त आग के खंभे में होकर उनके आगे-आगे चलता है।+
-