-
यहेजकेल 35:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
10 हालाँकि मैं यहोवा खुद उन दोनों देशों में मौजूद था, फिर भी तूने कहा, ‘ये दोनों राष्ट्र और ये दोनों देश मेरे हो जाएँगे, इन दोनों पर हमारा कब्ज़ा हो जाएगा।’+ 11 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ, जिस तरह तूने उनसे नफरत की, उन पर गुस्सा उतारा और उनसे जलन की, उसी तरह मैं भी तेरे साथ पेश आऊँगा।+ जब मैं तेरा न्याय करूँगा तो उनके बीच खुद को प्रकट करूँगा।
-
-
सपन्याह 2:8, 9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 “मोआब ने मेरे लोगों को जिस तरह बदनाम किया है,+
अम्मोनियों ने जिस तरह अपमान किया है वह मैंने सुना है,+
उन्होंने मेरे लोगों पर ताने कसे और घमंड से भरकर उनका इलाका हड़पने की धमकी दी।”+
9 सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है,
“इसलिए मैं अपने जीवन की शपथ खाकर कहता हूँ,
मोआब सदोम जैसा हो जाएगा,+
अम्मोनी लोग अमोरा जैसे हो जाएँगे,+
उनका इलाका बिच्छू-बूटी और नमक का प्रदेश बन जाएगा और हमेशा के लिए उजाड़ पड़ा रहेगा।+
मेरी प्रजा के बचे हुए लोग उन्हें लूट लेंगे,
मेरे राष्ट्र के बचे हुए लोग उन्हें वहाँ से भगा देंगे।
-