वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यशायाह 23:12
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 12 उसने कहा, “हे सतायी हुई सीदोन की कुँवारी बेटी,

      अब तू और खुशियाँ नहीं मनाएगी।+

      उठ! समुंदर पार करके कित्तीम+ जा!

      पर वहाँ भी तुझे चैन नहीं मिलेगा।”

  • यिर्मयाह 47:4
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    •  4 वह दिन आ रहा है जब सारे पलिश्‍तियों का नाश किया जाएगा,+

      सोर+ और सीदोन+ का बचा हुआ हर संधि-देश मिटा दिया जाएगा।

      क्योंकि यहोवा पलिश्‍तियों का नाश कर देगा,

      जो कप्तोर* द्वीप से आए लोगों में से बचे हुए हैं।+

  • यहेजकेल 25:15-17
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 15 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘पलिश्‍तियों ने सदियों पुरानी दुश्‍मनी की वजह से इसराएलियों से बदला लेने और उन्हें मिटा डालने की घिनौनी साज़िश की थी।+ 16 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं पलिश्‍तियों के खिलाफ हाथ बढ़ाने जा रहा हूँ+ और मैं करेती लोगों को काट डालूँगा+ और समुद्र-तट के बचे हुए निवासियों को नाश कर दूँगा।+ 17 मैं उन्हें कड़ी-से-कड़ी सज़ा देकर उनसे बदला लूँगा और जब मैं उनसे बदला लूँगा तो उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।”’”

  • आमोस 1:9, 10
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    •  9 यहोवा कहता है,

      ‘सोर के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,

      क्योंकि उन्होंने बंदियों के एक पूरे समूह को एदोम के हवाले कर दिया

      और उन्होंने भाइयों का करार याद नहीं रखा।+

      10 इसलिए मैं सोर की शहरपनाह पर आग भेजूँगा,

      जो उसकी किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।’+

  • जकरयाह 9:1, 2
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 9 परमेश्‍वर की तरफ से संदेश:

      “यहोवा ने हदराक देश को सज़ा सुनायी है,

      दमिश्‍क उसका खास निशाना है।+

      (क्योंकि यहोवा की आँखें इसराएल के सब गोत्रों के साथ-साथ इंसानों पर लगी हैं।)+

       2 उसके पड़ोसी हमात को भी सज़ा सुनायी गयी है,+

      यह सोर और सीदोन के लिए भी है,+

      क्योंकि वे खुद को बहुत बुद्धिमान समझते हैं।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें