योएल 3:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 हे सोर और सीदोन, हे पलिश्त के सभी प्रांतो,तुमने मेरे साथ ऐसा करने की हिम्मत कैसे की? क्या तुम मुझसे किसी बात का बदला ले रहे हो? अगर तुम बदला ले रहे हो,तो मैं फौरन तुम्हें अपनी करतूतों का फल भुगतने पर मजबूर करूँगा।+ योएल 3:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 तुमने यहूदा और यरूशलेम के लोगों को यूनानियों के हाथ बेच दिया+ताकि उन्हें उनके इलाके से दूर कर दिया जाए।
4 हे सोर और सीदोन, हे पलिश्त के सभी प्रांतो,तुमने मेरे साथ ऐसा करने की हिम्मत कैसे की? क्या तुम मुझसे किसी बात का बदला ले रहे हो? अगर तुम बदला ले रहे हो,तो मैं फौरन तुम्हें अपनी करतूतों का फल भुगतने पर मजबूर करूँगा।+
6 तुमने यहूदा और यरूशलेम के लोगों को यूनानियों के हाथ बेच दिया+ताकि उन्हें उनके इलाके से दूर कर दिया जाए।