14 फिर उन बारहों में से एक, जो यहूदा इस्करियोती कहलाता था,+ प्रधान याजकों के पास गया+15 और उसने उनसे कहा, “अगर मैं उसे तुम्हारे हाथों पकड़वा दूँ, तो तुम मुझे क्या दोगे?”+ उन्होंने कहा कि वे उसे चाँदी के 30 सिक्के देंगे।+
9 इससे यह बात पूरी हुई जो यिर्मयाह भविष्यवक्ता से कहलवायी गयी थी, “उन्होंने चाँदी के 30 टुकड़े लिए,+ जो उस आदमी के लिए ठहरायी गयी कीमत थी। इसराएल के कुछ बेटों ने उस आदमी के लिए एक कीमत ठहरा दी थी।
10 यहूदा इस्करियोती जो बारहों में से एक था, निकलकर प्रधान याजकों के पास गया ताकि यीशु को उनके हाथों पकड़वा दे।+11 जब उन्होंने उसकी बात सुनी तो वे बहुत खुश हुए और उसे चाँदी के सिक्के देने का वादा किया।+ तब से यहूदा यीशु को पकड़वाने का मौका ढूँढ़ने लगा।