10 राजा ने ‘हिन्नोम के वंशजों की घाटी’*+ के तोपेत+ का भी ऐसा हाल किया कि वहाँ पूजा न की जा सके। उसने ऐसा इसलिए किया ताकि तोपेत में कोई अपने बेटे या बेटी को मोलेक के लिए आग में होम न कर सके।+
31 उन्होंने “हिन्नोम के वंशजों की घाटी”*+ में तोपेत की ऊँची जगह बनायी हैं ताकि वे अपने बेटे-बेटियों को आग में होम कर दें।+ यह ऐसा काम है जिसकी न तो मैंने कभी आज्ञा दी थी और न ही कभी यह खयाल मेरे मन में आया।’+
5 मगर मैं तुम्हें बताता हूँ कि तुम्हें किससे डरना चाहिए। उससे डरो जिसके पास न सिर्फ तुम्हें मार डालने का, बल्कि इसके बाद तुम्हें गेहन्ना में फेंकने का भी अधिकार है।+ हाँ मैं तुमसे कहता हूँ, उसी से डरो।+