मरकुस 11:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 18 जब प्रधान याजकों और शास्त्रियों ने यह सुना, तो वे उसे मार डालने की तरकीब सोचने लगे+ क्योंकि वे उससे डरते थे और सारी भीड़ उसकी शिक्षा से दंग रह जाती थी।+ लूका 19:39, 40 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 39 लेकिन भीड़ में से कुछ फरीसी उससे कहने लगे, “गुरु, अपने चेलों को डाँट।”+ 40 मगर उसने कहा, “मैं तुमसे कहता हूँ, अगर ये खामोश रहे तो पत्थर बोल उठेंगे।”
18 जब प्रधान याजकों और शास्त्रियों ने यह सुना, तो वे उसे मार डालने की तरकीब सोचने लगे+ क्योंकि वे उससे डरते थे और सारी भीड़ उसकी शिक्षा से दंग रह जाती थी।+
39 लेकिन भीड़ में से कुछ फरीसी उससे कहने लगे, “गुरु, अपने चेलों को डाँट।”+ 40 मगर उसने कहा, “मैं तुमसे कहता हूँ, अगर ये खामोश रहे तो पत्थर बोल उठेंगे।”