64 यीशु ने उससे कहा, “तूने खुद कह दिया है। फिर भी मैं तुम लोगों से कहता हूँ, अब से तुम इंसान के बेटे को शक्तिशाली परमेश्वर के दाएँ हाथ बैठा+ और आकाश के बादलों पर आता देखोगे।”+
32 इसी यीशु को परमेश्वर ने ज़िंदा किया है और हम सब इस बात के गवाह हैं।+33 उसे परमेश्वर के दायीं तरफ ऊँचा पद दिया गया है+ और वादे के मुताबिक उसने पिता से पवित्र शक्ति पायी है।+ यही शक्ति उसने हम पर उँडेली है और इसी को तुम काम करते हुए देख और सुन रहे हो।
34 कौन उन्हें सज़ा के लायक ठहरा सकता है? कोई नहीं। क्योंकि मसीह यीशु ने अपनी जान दी, यही नहीं, उसे मरे हुओं में से ज़िंदा किया गया, वह परमेश्वर के दाएँ हाथ बैठा है+ और वही हमारी खातिर बिनती भी करता है।+
3 इस बेटे में परमेश्वर की महिमा झलकती है+ और वह परमेश्वर की हू-ब-हू छवि है।+ वह अपने शक्तिशाली वचन से सब चीज़ों को सँभालता है। और हमारे पापों को धोकर हमें शुद्ध करने के बाद+ वह ऊँचे पर महामहिम के दायीं तरफ जा बैठा है।+