मत्ती 12:46 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 46 जब यीशु भीड़ से बात कर ही रहा था, तो देखो! उसकी माँ और उसके भाई+ आकर बाहर खड़े हो गए। वे उससे बात करना चाहते थे।+ मरकुस 6:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 यह तो वही बढ़ई है न,+ जो मरियम का बेटा+ और याकूब,+ यूसुफ, यहूदा और शमौन का भाई है!+ और इसकी बहनें यहाँ हमारे बीच ही रहती हैं न!” इसलिए उन्होंने उस पर यकीन नहीं किया। लूका 8:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 19 फिर यीशु की माँ और उसके भाई+ उससे मिलने आए, मगर भीड़ की वजह से वे उस तक पहुँच नहीं पा रहे थे।+ यूहन्ना 2:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 इसके बाद यीशु, उसकी माँ, उसके भाई+ और चेले कफरनहूम गए,+ मगर वहाँ ज़्यादा दिन नहीं ठहरे। प्रेषितों 1:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 वे सभी एक ही मकसद से प्रार्थना करते रहे और उनके साथ कुछ औरतें,+ यीशु के भाई और उसकी माँ मरियम भी थी।+ गलातियों 1:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 19 वहाँ मैं प्रभु के भाई याकूब+ से भी मिला। उनके अलावा मैं किसी और प्रेषित से नहीं मिला।
46 जब यीशु भीड़ से बात कर ही रहा था, तो देखो! उसकी माँ और उसके भाई+ आकर बाहर खड़े हो गए। वे उससे बात करना चाहते थे।+
3 यह तो वही बढ़ई है न,+ जो मरियम का बेटा+ और याकूब,+ यूसुफ, यहूदा और शमौन का भाई है!+ और इसकी बहनें यहाँ हमारे बीच ही रहती हैं न!” इसलिए उन्होंने उस पर यकीन नहीं किया।
14 वे सभी एक ही मकसद से प्रार्थना करते रहे और उनके साथ कुछ औरतें,+ यीशु के भाई और उसकी माँ मरियम भी थी।+