भजन
चढ़ाई का गीत।
125 जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं,+
वे सिय्योन पहाड़ की तरह हैं, जो हिलाया नहीं जा सकता,
मगर सदा कायम रहता है।+
2 जैसे पहाड़ यरूशलेम को घेरे हुए हैं,+
वैसे ही यहोवा अपने लोगों को घेरे रहेगा,+
अब से लेकर हमेशा-हमेशा तक।
इसराएल पर शांति बनी रहे।