गलील झील के किनारे मगदन
करीब 4,000 आदमियों, साथ ही औरतों और बच्चों को खाना खिलाने के बाद, यीशु और उसके चेले नाव में बैठकर मगदन के इलाके में गए थे। यह इलाका गलील झील के पश्चिमी किनारे पर है। मरकुस के ब्यौरे में इस जगह को दलमनूता कहा गया है।—मर 8:10; यीशु ने किन इलाकों में प्रचार किया, नक्शे में यह देखने के लिए अतिरिक्त लेख क7-घ देखें।
आयतें:
नक्शे में दिखायी जगह
गिरासेनियों का इलाका
गदारा
बैतसैदा
कफरनहूम
खुराजीन
गन्नेसरत का मैदान
मगदन
गलील झील
तिबिरियास