चक्की
चक्की अनाज पीसने और जैतून का तेल निकालने के काम आती थी। कुछ चक्कियाँ छोटी होती थीं और उन्हें हाथ से घुमाया जा सकता था। लेकिन कुछ चक्कियाँ इतनी बड़ी होती थीं कि उन्हें घुमाने के लिए जानवर की ज़रूरत पड़ती थी। पलिश्ती लोगों ने शिमशोन से जो चक्की चलवायी थी, वह शायद यहाँ चित्र में दिखायी चक्की की तरह काफी बड़ी रही होगी। (न्या 16:21) जानवर से घुमवायी जानेवाली चक्की न सिर्फ इसराएल में बल्कि रोमी साम्राज्य के ज़्यादातर इलाकों में भी आम थी।
आयतें: