पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
अनाज फटकने का काम
अनाज फटकने का काम
किसान फटकनेवाले बेलचे से दाँवा हुआ अनाज हवा में उछालता था। इससे अनाज, जो भारी होता था, खलिहान में गिर जाता था और हलकी भूसी हवा में उड़ जाती थी। वह ऐसा तब तक करता था जब तक कि पूरा अनाज भूसी से अलग न हो जाए।