दाँवने के औज़ार
यहाँ तसवीर में दाँवने की पटिया की दो नकल हैं जिनका निचला हिस्सा (1) दिखाया गया है। पटिया के इस हिस्से में नुकीले पत्थर लगाए जाते थे। (यश 41:15) जैसे तसवीर (2) में दिखाया गया है, किसान खलिहान में अनाज के पूले फैला देता था और पटिया पर खड़े होकर उसे जानवर (जैसे बैल) से अनाज पर चलाता था। जानवर के खुरों से और पटिया के नीचे लगे नुकीले पत्थरों से अनाज के डंठल और बालें टूट जाती थीं और अनाज बाहर आ जाता था। फिर किसान अनाज फटकनेवाले काँटे या बेलचे (3) से दाँवा हुआ अनाज हवा में उछालता था। इससे भूसी हवा में उड़ जाती थी और अनाज नीचे ज़मीन पर गिर जाता था। दाँवने का काम इस बात की एकदम सही निशानी है कि यहोवा कैसे दुश्मनों का नाश करेगा। (यिर्म 51:33; मी 4:12, 13) यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने दाँवने की मिसाल देकर समझाया कि नेक लोगों को दुष्टों से कैसे अलग किया जाएगा।
चित्र का श्रेय:
Library of Congress, Prints & Photographs Division, LC-M32-1813; Todd Bolen/BiblePlaces.com
आयतें: