हेरोदेस के मंदिर के द्वार में प्रवेश
इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब जकरयाह ने मंदिर में प्रवेश किया तो उसने क्या देखा होगा। कुछ लेखों के मुताबिक मंदिर की ऊँचाई 15 मंज़िल थी। ऐसा मालूम होता है कि मंदिर की सामनेवाली दीवार सोने से मढ़ी थी। इसका द्वार पूरब की तरफ था इसलिए जब उगते सूरज की किरणें सोने की दीवार पर पड़ती होंगी, तो इसकी रौशनी से यह जगमगा उठती होगी।
(1) औरतों का आँगन
(2) होम-बलि की वेदी
(3) पवित्र भाग का द्वार
(4) ढला हुआ ताँबे का हौद
आयतें: