चरनी में यीशु
लूक 2:7 में “चरनी” के लिए जो यूनानी शब्द इस्तेमाल हुआ है, वह फतने है और इसका मतलब है, “चारा खिलाने की जगह।” पैलिस्टाइन में पुरातत्ववेत्ताओं को बड़े-बड़े हौद मिले हैं और हर हौद एक बड़े चूना-पत्थर को काटकर बनाया गया था। इसकी लंबाई 3 फुट (0.9 मी.), चौड़ाई 1.5 फुट (0.5 मी.) और गहराई 2 फुट (0.6 मी.) थी। माना जाता है कि इन्हें चरनी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। यह भी हो सकता है कि जिन गुफाओं में जानवर रखे जाते थे, उनकी चट्टानी दीवारों को काटकर चरनियों के लिए जगह बनायी जाती थी जैसे कि हाल के समय में भी किया जा रहा है।
चित्र का श्रेय:
© www.BibleLandPictures.com/Alamy
आयतें: