कटाई करनेवाले
बाइबल के ज़माने में कटाई करनेवाले कभी-कभी अनाज के पौधे बस ज़मीन से उखाड़ लेते थे। लेकिन आम तौर पर वे पौधों को हँसिए से काटते थे। (व्य 16:9; मर 4:29) फसल की कटाई एक सामुदायिक काम होता था, इसलिए कई लोग मिलकर एक खेत की फसल काटते थे। (रूत 2:3; 2रा 4:18) राजा सुलैमान, भविष्यवक्ता होशे और प्रेषित पौलुस जैसे बाइबल के कई लेखकों ने अहम सच्चाइयाँ बताने के लिए इसकी मिसाल दी। (नीत 22:8; हो 8:7; गल 6:7-9) यीशु ने भी इस जाने-पहचाने काम की मिसाल देकर बताया कि उसके चेले और स्वर्गदूत, चेला बनाने के काम में क्या भूमिका निभाएँगे।—मत 13:24-30, 39; यूह 4:35-38.
आयतें: