वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g96 10/8 पेज 22-24
  • मैं एक अच्छा समय कैसे बिता सकता हूँ?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • मैं एक अच्छा समय कैसे बिता सकता हूँ?
  • सजग होइए!–1996
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • एकसाथ कार्य करना
  • सामाजिक समूहन जो प्रोत्साहित करते हैं
  • पारिवारिक मज़ा
  • जब आप बिलकुल अकेले हैं
  • यहोवा की सेवा में ‘हर्ष’
  • मैं कभी-कभार मौज-मस्ती क्यों न करूँ?
    युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर
  • बढ़िया मनोरंजन जो तरो-ताज़ा करे
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2006
  • अपने परिवार को विनाशकारी प्रभावों से बचाइए
    पारिवारिक सुख का रहस्य
  • जवानो—सांसारिक आत्मा से दूर रहिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1999
और देखिए
सजग होइए!–1996
g96 10/8 पेज 22-24

युवा लोग पूछते हैं . . .

मैं एक अच्छा समय कैसे बिता सकता हूँ?

“मुझे लगता है कि ज़रूर हमें बहुत सारी मज़ेदार बातें करने को मिलती हैं। हमारी कलीसिया में हम एक साथ मिलने का वास्तविक प्रयास करते हैं। हम ऐसा मज़ा लेते हैं जो हितकर है। संसार के अधिकांश बच्चे ऐसा नहीं कह सकते।”—जॆनिफ़र.

मनोरंजन—हर किसी को इसकी समय-समय पर ज़रूरत होती है। द वर्ल्ड बुक एनसायक्लोपीडिया कहती है कि मनोरंजन शायद “एक व्यक्‍ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में एक महत्त्वपूर्ण योगदान” भी दे। क्यों, बाइबल स्वयं कहती है कि “हंसने का भी समय” है, अर्थात्‌, मौज उड़ाने का समय!—सभोपदेशक ३:१, ४.a

शब्द “मनोरंजन” सामासिक संस्कृत पद “मन का रंजन” से आता है। (ए संस्कृत-इंग्लिश डिक्शनरी) अफ़सोस की बात है कि युवा लोग “मज़े” के लिए जो अनेक कार्य करते हैं—जैसे की अनियंत्रनीय पार्टियाँ करना, नशीली दवा और शराब के दुरुपयोग, या अनुचित यौन सम्बन्ध में शामिल होना—सचमुच ताज़गी देनेवाले बिलकुल नहीं होते, परन्तु विनाशक होते हैं। ऐसी मनोरंजनात्मक गतिविधियाँ ढूँढ निकालना जो दोनों, सुखद और हितकर हैं इस प्रकार एक वास्तविक चुनौती हो सकती है। लेकिन जैसे जॆनिफ़र, जिसे शुरुआत में उद्धृत किया गया, सूचित करती है, यह किया जा सकता है!

एकसाथ कार्य करना

हाल ही में सजग होइए! ने इस विषय पर अनेक युवाओं के साक्षात्कार लिए। अधिकांश युवाओं ने कहा कि वे अन्य युवाओं के साथ मिलकर आने का आनन्द लेते हैं। क्या आपको भी ऐसा ही लगता है—लेकिन अकसर ख़ुद को बिना किसी आमंत्रण के पाते हैं? तो फिर क्यों न पहल करें? उदाहरणार्थ, ली नामक एक दक्षिण अफ्रिकी लड़की कहती है: “अगर मैं एक फलानी-फलानी फ़िल्म देखने के लिए उत्सुक हूँ, तो मैं अपने एक दोस्त को फ़ोन करती हूँ, और हम अपने अन्य दोस्तों में वह बात फैला देते हैं।” सामान्यतः वे फ़िल्म के आरम्भिक शो को जाते हैं। उसके पश्‍चात्‌, उनके माता-पिता उन्हें गाड़ी में लेकर जाते हैं, और वे एक स्थानीय रॆस्तराँ में मिलकर खाना खाते हैं।

खेल-कूद की गतिविधियाँ भी स्वास्थ्यकर कसरत और हितकर संगति के अवसर प्रस्तुत करती हैं। (१ तीमुथियुस ४:८) युवती रोलीन कहती है: “पहले मैं अपने परिवार के साथ चर्चा करती हूँ कि मैं कहाँ जाना चाहती हूँ, और फिर हम हमारे साथ आने के लिए एक छोटे-से समूह को आमंत्रित करते हैं।” वाक़ई, मसीही युवाओं ने ऐसे हितकर खेल-कूद की प्रभावशाली गतिविधियों का पता लगाया है जिनमें वे दूसरों के साथ भाग ले सकते हैं: स्केटिंग करना, सायकिल चलाना, दौड़ लगाना, और टॆनिस, बेसबॉल, सॉकर और वॉलिबॉल खेलना, केवल कुछ उदाहरण हैं।

जी नहीं, आपको अच्छा समय बिताने के लिए बहुत सारा पैसा ख़र्च करने अथवा फैंसी साज़ो-सामान में पैसा लगाने की ज़रूरत नहीं है। “मेरे माता-पिता, दोस्तों, और मैंने नज़दीकी पहाड़ों पर और विरान क्षेत्रों में पैदल चलने में कई आनन्ददायक घंटे बिताए हैं,” एक किशोर मसीही लड़की कहती है। “अच्छे दोस्तों के साथ खुली हवा में केवल बाहर निकलना कितना आनन्ददायक होता है!”

सामाजिक समूहन जो प्रोत्साहित करते हैं

परन्तु, अनेक युवाओं के लिए, मज़ा करने का मतलब है सामाजिक समूहनों में जाना। “खाना खाने और संगीत सुनने के लिए दोस्तों को बुलाने का हम आनन्द लेते हैं,” युवती आवेडा कहती है। मसीहियों के बीच सामाजिक समूहनों का एक अपना ही स्थान होता है। स्वयं यीशु मसीह विशेष भोजों, शादियों, और अन्य सामाजिक समूहनों में उपस्थित हुआ था। (लूका ५:२७-२९; यूहन्‍ना २:१-१०) उसी तरह प्रारंभिक मसीहियों ने भी ऐसे अवसरों का आनन्द लिया जब वे भोज और प्रोत्साहक संगति के लिए एकसाथ मिलकर आए।—यहूदा १२ से तुलना कीजिए।

अगर आपके माता-पिता आपको एक समूहन आयोजित करने देते हैं, तो आप समस्याओं को टालने और हरेक के लिए अच्छा समय निश्‍चित करने के लिए क्या कर सकते हैं? ध्यानपूर्वक योजना बनाना एक कुंजी है। (नीतिवचन २१:५) सचित्रित करने के लिए: अपने केवल उतने दोस्तों को ही आमंत्रित करने में बुद्धिमानी है जिन पर ठीक से निरीक्षण किया जा सके। छोटे समूहनों का ‘रंगरलियों,’ (NHT) अथवा “अनियंत्रित पार्टियों” में परिवर्तित होने की संभावना कम है।—गलतियों ५:२१; बाइंग्टन।

पहली शताब्दी के मसीहियों को “अनुचित चाल” चलनेवालों के साथ संगति करने से दूर रहने के लिए चिताया गया था। (२ थिस्सलुनीकियों ३:११-१५) और आज एक समूहन का सत्यानाश करने का निश्‍चित तरीक़ा है ऐसे युवाओं को आमंत्रित करना जो गुंडागर्दी और बेक़ाबू होने के लिए कुख्यात हैं। हालाँकि आप जिन्हें आमंत्रित करते हैं उनके बारे में सावधान रहना चाहेंगे, अपने आपको उन्हीं दोस्तों के दायरे तक सीमित मत रखिए। “हृदय खोल दो,” और कलीसिया में कुछ अन्य लोगों को जानो, जिनमें बुज़ुर्ग भी शामिल हैं।—२ कुरिन्थियों ६:१३.

क्या आप अल्पाहार परोसेंगे? यदि ऐसा है, तो आपके मेहमानों को एक अच्छा समय बिताने के लिए उन्हें बहुत ही क़ीमती या महँगा होने की आवश्‍यकता नहीं है। (लूका १०:३८-४२) “कभी-कभी हम पिज्जा रात्री मनाते हैं,” दक्षिण अफ्रीका की एक लड़की, सैंचा कहती है। अकसर मेहमान ख़ुद ही कुछ भोजन-सामग्रियाँ लाने का प्रस्ताव रखेगे।

एक समूहन में—केवल टी.वी देखने, संगीत सुनने, या बातचीत करने के अलावा—और कौन-सी कुछ बातें हैं जो आप कर सकते हैं? “सामान्यतः हम उस शाम की योजना पहले से बनाते हैं,” सैंचा कहती है। “हमने खेल खेले हैं या किसी से पियानो बजवाया है, ताकि हम एकसाथ गीत गा सकें।” मासेनॆ नामक एक अफ्रीकी युवा कहता है: “हम कभी-कभी ताश, ड्रॉट, और शतरंज खेलते हैं।”

पहले उद्धृत की गयी जॆनिफर ने सजग होइए! से कहा: “हमारी कलीसिया में एक प्राचीन है जो हमें बाइबल खेल खेलने के लिए आमंत्रित करता है। अच्छी तरह से खेलने के लिए आपके पास अच्छा बाइबल ज्ञान होना आवश्‍यक है।” सजग होइए! प्रतिनिधि ने अन्य युवाओं से पूछा: “क्या आप नहीं सोचते कि बाइबल खेल खेलना अनुचित है?” उन्होंने क़रीब-क़रीब चिल्लाकर जवाब दिया, “नहीं!”

“यह चुनौती-भरा है,” एक किशोरी कहती है। “यह मज़ेदार है!” एक और ने कहा। जब बाइबल खेल मज़े के लिए खेले जाते हैं, और स्पर्धा की भावना को क़ाबू में रखा जाता है, तो ये सुखद और शैक्षिक हो सकते हैं!—जून २२, १९७२, के सजग होइए! अंग्रेज़ी अंक में “मेल-जोल को आनन्ददायक फिर भी लाभदायक बनाना” देखिए।

पारिवारिक मज़ा

बाइबल समयों में परिवारों के लिए एकसाथ मिलकर किसी प्रकार के मनोरंजन का आनन्द लेना असाधारण बात नहीं थी। (लूका १५:२५) परन्तु, माता-पिताओं के बारे में बच्चों की पुस्तक (अंग्रेज़ी) के नन्हे लेखक ध्यान देते हैं कि “इन दिनों माता-पिता और बच्चे इतने व्यस्त हैं कि किसी को भी गतिविधियों की योजना बनाने की फुरसत नहीं है . . . हम सोचते हैं कि माता-पिता और बच्चों को हर हफ़्ते ऐसे कार्य करने में एकसाथ समय बिताने के लिए निश्‍चित करना महत्त्वपूर्ण है जो केवल मज़ेदार हैं।”

“शुक्रवार हमारा परिवारिक दिन होता है,” पाकी नामक एक अफ्रीकी युवती कहती है। “सामान्यतः हम एकसाथ खेल खेलते हैं।” और अपने सहोदरों को भी न भूलें। युवा ब्रानवन कहती है: “मैं अपनी छोटी बहन के साथ चित्र बनाना और अन्य कलात्मक कार्य करने का आनन्द लेती हूँ।” क्या आप पहल करके अपने परिवार के साथ करने के लिए कोई मज़ेदार गतिविधि सुझा सकते हैं?

जब आप बिलकुल अकेले हैं

अगर आप अकेले हैं तब क्या? इसका मतलब यह नहीं कि आपको उकता जाना और तनहा होना चाहिए। ऐसी समयावधियों का इस्तेमाल करने के अनेक फलदायक, आनन्ददायक तरीक़े हैं। उदाहरण के लिए शौक़। बाइबल समयों से पुरुषों और स्त्रियों ने संगीत का अध्ययन करना समृद्धिजनक पाया है। (उत्पत्ति ४:२१; १ शमूएल १६:१६, १८) “मैं पियानो बजाती हूँ,” रेचल कहती है। “यह ऐसा कार्य है जो आप तब कर सकते हैं जब आप उकता जाते हैं।” अगर आपका झुकाव संगीत की ओर नहीं है, तो आप शायद सिलाई, बाग़बानी करना सीखने, डाक टिकट जमा करने, अथवा एक विदेशी भाषा सीखने का आनन्द लें। एक अधिलाभ के रूप में, आप शायद कुछ ऐसे हुनर विकसित कर सकते हैं जो आगे के जीवन में लाभदायक साबित होंगे।

बाइबल हमें बताती है कि इसहाक जैसे विश्‍वास के पुरुषों ने मनन के लिए एकान्तता का समय निकाला। (उत्पत्ति २४:६३) हैंस नामक एक ऑस्ट्रियाई युवक कहता है: “प्रायः, मैं बाग़ीचे में एक शान्त जगह निकल जाता हूँ और एक सूर्यास्त देखने के लिए बैठ जाता हूँ। यह मुझे बहुत ख़ुश करता है और मुझे अपने परमेश्‍वर, यहोवा के बहुत ही क़रीब महसूस करने में मदद देता है।”

यहोवा की सेवा में ‘हर्ष’

बाइबल ने भविष्यवाणी की कि मसीह यहोवा परमेश्‍वर की सेवा करने में ‘हर्ष’ मनाएगा। (यशायाह ११:३, NHT) और जबकि परमेश्‍वर की पवित्र सेवा वास्तव में मनोरंजन नहीं है, यह ताज़गी देनेवाली और संतुष्टिदायक हो सकती है।—मत्ती ११:२८-३०.

हैंस, जिसे पहले उद्धृत किया गया है, एक और सुखद अनुभव की याद करता है। वह कहता है: “मेरे दोस्तों को और मुझे उन सप्ताहान्तों को याद करना पसन्द है जो हमने [उपासना के लिए] एक सम्मेलन भवन के निर्माण-स्थल पर काम करने में बिताए। हमने सीखा कि एकसाथ काम कैसे करें, और हम एक दूसरे को और अच्छी तरह जानने लगे। पीछे मुड़कर देखें, तो हमारे पास यह संतोषजनक भावना है कि हमने कुछ ऐसा लाभप्रद कार्य किया जो मज़ेदार भी था।”

इन मसीही युवाओं की गवाही एक तथ्य को नाटकीय रूप से स्पष्ट कर देती है: आपको एक अच्छा समय बिताने का मौक़ा खोने की ज़रूरत नहीं है। बाइबल सिद्धान्तों का पालन कीजिए। कल्पनाशील होइए! हितकर पहल कीजिए! आप पाएँगे कि आप ऐसे तरीक़ों से आनन्द उठा सकते हैं जो आपको प्रोत्साहित करेंगे, न कि आपको फाड़ डालेंगे।

[फुटनोट]

a हमारे जुलाई २२, १९९६, अंग्रेज़ी अंक में लेख “युवा लोग पूछते हैं . . . अन्य युवा ही सारी मौज क्यों उड़ाते हैं?” देखिए।

[पेज 23 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]

“अच्छे दोस्तों के साथ खुली हवा में केवल बाहर निकलना कितना आनन्ददायक होता है!”

[पेज 24 पर तसवीरें]

दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिताने के लिए आपको बहुत सारा पैसा ख़र्च करने की ज़रूरत नहीं है

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें