वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g96 10/8 पेज 28
  • एक अविश्‍वसनीय मुलाक़ात

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • एक अविश्‍वसनीय मुलाक़ात
  • सजग होइए!–1996
  • मिलते-जुलते लेख
  • हमारी दहलीज़ पर डॉलफिन
    सजग होइए!–1998
  • डॉल्फिन की सोनार तकनीक
    क्या इसे रचा गया था?
  • विश्‍व-दर्शन
    सजग होइए!–1997
  • और भी अच्छी तरह प्रार्थना कैसे करें?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2023
और देखिए
सजग होइए!–1996
g96 10/8 पेज 28

एक अविश्‍वसनीय मुलाक़ात

“मेरी ज़िन्दगी की सबसे उत्तेजक बात जो मैंने कभी की है!” इस प्रकार से क्रिस्टी ने अपनी अविश्‍वसनीय मुलाक़ात का वर्णन किया। क्या आप इस तरह महसूस करते यदि आप मॆक्सिको की खाड़ी में डॉल्फ़िन्स्‌ के साथ तैरने में समर्थ हुए होते?

डॉल्फ़िन्स्‌ को तैरते हुए या जलीय करतब करते हुए देखने से सभी पुलकित हो जाते हैं, जैसे अपनी पूँछ पर उलटे चलना, आश्‍चर्यजनक ऊँचाई तक पानी से उछलना, अथवा मनुष्यों को उन पर सैर करने की अनुमति देना। इन प्रदर्शनों को महज़ देखना ही एक व्यक्‍ति को पानी में उतर कर इन डॉल्फ़िन्स के साथ खेलने के लिए प्रेरित कर सकता है।

क्रिस्टी ने हमेशा ऐसा ही महसूस किया था। फिर एक दिन, जब वह मॆक्सिको की खाड़ी में नौकाविहार और तैराकी कर रही थी, उसके सामने एक सिर एकाएक उभरा। जल्द ही, ऐसा लगा कि तीन जिज्ञासु डॉल्फ़िन्स्‌ ने सोचा कि उन्हें एक खेल-साथी मिल गया है। शुरू-शुरू में, क्रिस्टी थोड़ी-सी भयभीत थी, लेकिन फिर उसका भय उत्तेजना में बदल गया जब उसने डॉल्फ़िन्स्‌ के साथ पारस्परिक क्रिया की। उनके हाथों में स्थिति को सौंपते हुए वह यह देखने के लिए आराम से बैठ गयी कि वे अब क्या करेंगी।

क्रिस्टी ने कहा: “एक डॉल्फ़िन झट से मेरे सामने एकाएक उभरती—और हम एक दूसरे को देख रहे होते। मैंने अपने आपको उसे दुलारते हुए और उससे बातें करते हुए पाया—ठीक वैसे जैसे मैं अपने कुत्ते से करती हूँ।”

डॉल्फ़िन्स्‌ की बुद्धिमानी की वजह से, वे प्रचलित मन-बहलानेवाली हैं, और अधिकांश प्रशिक्षक कहते हैं कि लोगों के प्रति उनके दोस्ताना स्वभाव की वजह से डॉल्फ़िन्स्‌ को अपने करतब दिखाने के लिए हमेशा भोजन की रिश्‍वत देनी नहीं पड़ती है।

पूछे जाने पर कि डॉल्फ़िन्स्‌ के साथ कार्य करने के बारे में सबसे आनन्दप्रद बात क्या थी, तो लिज़ मोर्रिस, फ्लॉरिडा, अमरीका के समुद्री संसार की एक पशु-आचार-शास्त्री ने कहा: “मुझे लगता है कि यह उनका स्वभाव है। चूँकि वे इतने ज़िन्दादिल और जिज्ञासु स्वभाव की हैं, आप उनके साथ वास्तव में सम्बन्ध विकसित कर सकते हैं . . . वे स्पर्श और प्रीति के प्रति बहुत अच्छी तरह से अनुक्रिया दिखाती हैं।” परमेश्‍वर की प्रतिज्ञात नयी रीति-व्यवस्था में, हम सभी क्रिस्टी की तरह अनेक अविश्‍वसनीय मुलाक़ात करने में समर्थ होंगे।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें