“यह उसकी सबसे पहली किताब थी जो उसने कभी पढ़ी”
यूक्रेन में यहोवा के साक्षी, ट्रेन का इंतज़ार कर रहे लोगों से अकसर बातें करते हैं। एक औरत को, जिसने बाइबल में दिलचस्पी दिखाई, बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक की एक कॉपी दी गई। यह एक ऐसी किताब है जिसमें बहुत-सी तसवीरें हैं और जिसमें बाइबल के इतिहास को कालक्रम में पेश किया गया है।
बाद में उसी स्टेशन पर उस औरत ने उसी साक्षी को फिर से देखा और किताब के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उसने कहा: “मेरा बेटा स्कूल की किताबें नहीं पढ़ना चाहता था। शायद ही कभी उसने वे किताबें पढ़ी हों। मगर जब मैंने उसे बाइबल कहानियाँ किताब दी, तब तसवीरों को देखकर उसे पढ़ने की उसमें बड़ी ख़्वाहिश पैदा हो गई। दो हफ़्ते के अंदर ही उसने पूरी किताब पढ़ ली। यह उसकी सबसे पहली किताब थी जो उसने कभी पढ़ी। मगर ख़ास बात यह है कि उसे परमेश्वर को जानने पर बहुत ख़ुशी हुई। और उसमें ये बदलाव देखकर मैं ख़ुद बहुत ख़ुश हूँ। मेहरबानी करके पढ़ने के लिए मुझे कुछ और किताबें दीजिए।”
एक और औरत नज़दीक खड़ी थी और उसने ये सारी बातें सुनीं। उसने पूछा कि क्या मुझे बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक की एक कॉपी मिल सकती है। अगर आप भी इस २५६-पन्नेवाली किताब की एक कॉपी पाना चाहते हैं या चाहते हैं कि कोई आपके घर आकर आपके साथ बाइबल शिक्षा के महत्त्व पर बातचीत करे तो कृपया Watch Tower, H-58 Old Khandala Road, Lonavla 410 401, Mah., India को, या पृष्ठ ५ पर दिए गए उपयुक्त पते पर लिखिए।