“दुनिया भर में शांति और एकता होगी”
क्या आपको लगता है कि ऐसा कभी हो सकता है? फ्लॉरिडा, अमरीका की एक महिला ने लिखा: “आपका ट्रैक्ट क्या कभी सभी लोग एक दूसरे से प्रेम करेंगे? एक ज़बरदस्त आशा देता है। मैंने इसे बार-बार पढ़ा। और जब भी मैं इसे पढ़ती हूँ मुझे खुशी मिलती है—बस यही सोचकर कि एक समय आएगा जब दुनिया भर में शांति और एकता होगी।”
अगर आप इस बात का सबूत देखना चाहेंगे कि दुनिया भर के लोग शांति और एकता में जी सकते हैं, और जीएँगे भी, तो कृपया Watch Tower, H-58 Old Khandala Road, Lonavla, 410 401, Mah., India को या पाँचवे पन्ने पर दिए गए उपयुक्त पते पर लिखिए। ३२ पेज के ब्रोशर, क्या परमेश्वर वास्तव में हमारी परवाह करता है? की एक कॉपी आपको भेज दी जाएगी। हमें यकीन है कि भाग १० से आपको बहुत खुशी होगी, जिसका शीर्षक है “परमेश्वर द्वारा बनाया गया अद्भुत नया संसार।”