इसने उस आदमी का पैसा बचवा दिया
पश्चिम अफ्रीका के नाइजीरिया देश में एक आदमी टैक्सी से एक नगर से दूसरे नगर सफर कर रहा था। रास्ते में उसने अपने पास बैठे एक मुसाफिर के साथ परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? ब्रोशर में से “कार्य जिनसे परमेश्वर घृणा करता है,” पाठ पर चर्चा की। उस मुसाफिर ने ब्रोशर में बहुत दिलचस्पी दिखायी और जब टैक्सी एक होटल के पास रुकी तो उसने अपने एक पैकॆट की ओर इशारा करके कहा: “इसमें पैसा है। . . . इसे मैंने इस टैक्सी की डिक्की में रखे एक थैले में से चुराया है।”
लेकिन, अब उस चोर को अपने किये पर अफसोस हो रहा था और वह चाहता था कि जिसका पैसा है उसे लौटा दे। उसी टैक्सी में सफर कर रहे एक जवान सौदागर ने कहा कि वह पैकॆट उसका है। उसमें १,५०,००० नायरा (करीब ६८,००० रुपये) थे। वह चोर ५०० किलोमीटर तक उसी सौदागर के साथ सफर करता आया था जिसका पैसा उसने चुराया था। चोर ने सौदागर से कहा कि उस आदमी को शुक्रिया कहे जिसने उसके साथ उस ब्रोशर की जानकारी पर चर्चा की थी। उसने बताया कि उसी जानकारी से प्रेरित होकर वह पैसा लौटा रहा है।
जब ड्राइवर और दूसरे मुसाफिरों ने किस्सा सुना तो वे हैरान हो गये और सभी जन ब्रोशर की प्रतियाँ माँगने लगे। वह सौदागर पहले कभी साक्षियों से बात नहीं करता था, लेकिन अब वह बाइबल अध्ययन करना चाहता था।
यदि आप ३२ पन्नों का यह अनमोल ब्रोशर प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया संलग्न कूपन को भरकर निम्नलिखित पते पर या इस पत्रिका के पृष्ठ ५ पर दिए गए उपयुक्त पते पर भेज दीजिए।
◻ परमेश्वर हमसे क्या माँग करता है? ब्रोशर की एक प्रति भेजें।
◻ मुफ्त गृह बाइबल अध्ययन के लिए कृपया मुझसे संपर्क करें।