ऐसी तस्वीर जो भुलाए नहीं भूलती
कैरॆन २० से भी ज़्यादा सालों से यहोवा की एक साक्षी है। उसके पिता को उससे धर्म के बारे में बातें करने में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं थी। मगर हाल ही में उसके पिता का यह रवैया बदल गया। उसके पिता की सर्जरी हुई थी और चंगा होने के लिए कुछ समय तक वह अस्पताल में था। एक दिन वह बहुत बोर हो रहा था। इसलिए उसने एक पूरा अखबार पढ़ डाला। खबरें पढ़कर उसके रोंगटे खड़े हो गए। बाद में अस्पताल से घर वापस आने पर उसने अपनी बेटी कैरॆन को फोन किया। उनमें जो बातें हुईं उसके बारे में कैरॆन कहती है: “फोन पर पिताजी ने मुझसे कहा, ‘कैरॆन, पूरी-की-पूरी दुनिया बरबाद हो गयी है।’ और खास तौर से बच्चों के साथ हो रही बदसलूकी से उसके दिल को बहुत ही ठेस पहुँची थी।
“मैं उसको दिलासा देने ही वाली थी कि उसने कहा: ‘मेरे घर पर आज दो महिलाएँ आयी थीं। यूँ तो मैं अकसर घर के पिछवाड़े के बगीचे में होता हूँ, पर अबकी बार मैं घर के बाहर आँगन पर था और वे आ गयीं। एक स्त्री ने मुझे एक किताब से खूबसूरत बगीचे की तस्वीर दिखायी। मैं उससे कहना चाहता था “अरे, आपको तो मेरे पिछवाड़े के बगीचे को देखना चाहिए, वह बेहद खूबसूरत है,” मगर मैंने कुछ नहीं कहा। फिर उस महिला ने कहा कि जल्द ही पूरी दुनिया में शांति-ही-शांति होगी। और तब पूरी दुनिया इस तस्वीर में दिए गए बगीचे की तरह होगी और सब लोग इसका लुत्फ उठा सकेंगे। मैंने वह किताब उससे ली तो नहीं मगर उनके जाने के बाद भी, मैं उस तस्वीर को भूलाए नहीं भूला। मैं उसी तस्वीर के बारे में और सब लोगों को मिलनेवाली शांति के बारे में सोचता रहा। क्या तुम्हें मालूम है मैं किस किताब की बात कर रहा हूँ? क्या तुम मेरे लिए वो किताब ला सकती हो?’”
अपने पिता को वह किताब लाकर देने में कैरॆन को बहुत ही खुशी हुई। जिस तस्वीर की बात उसका पिता कर रहा था वह यहाँ दी गयी है। इस किताब का नाम है ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। बाइबल वादा करती है कि परमेश्वर जल्द ही पूरी पृथ्वी को एक ऐसा सुंदर बगीचा बना देगा जहाँ हर कोई शांति से जीएगा। क्या आप इस वादे के बारे में और जानना चाहते हैं? अगर हाँ, तो ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है किताब में दी गयी बातों की अधिक जानकारी देने में हमें बहुत खुशी होगी। इसके लिए हम आपके इलाके में रहनेवाले अपने प्रतिनिधि को आपके पास भेज सकते हैं। अगर आप ऐसा चाहते हैं तो आप इस कूपन को भरकर इस पर दिए गए पते या फिर पृष्ठ ५ पर दिए गए किसी उपयुक्त पते पर भेजिए।
◻ कृपया अपने किसी प्रतिनिधि को मेरे पास भेजिए।