वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g02 7/8 पेज 30
  • कालीन से खतरा?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • कालीन से खतरा?
  • सजग होइए!–2002
  • मिलते-जुलते लेख
  • मिट्टी के बने होने के बावजूद, आगे बढ़िए!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1994
  • हमारे अपने जो अब नहीं रहे, वे कहाँ हैं?
    पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
सजग होइए!–2002
g02 7/8 पेज 30

कालीन से खतरा?

आप अपने कालीन (कारपेट) बिछे घर में कितना वक्‍त गुज़ारते हैं? न्यू साइंटिस्ट पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका जवाब चिंता का कारण बन सकता है, खासकर बच्चों के लिए।

यह पत्रिका बताती है: “बाहर के वातावरण से ज़्यादा हमें घर के अंदर खतरा है, क्योंकि यहाँ 10 से लेकर 50 गुना ज़्यादा प्रदूषण फैलानेवाले ज़हरीले पदार्थ मौजूद हैं।” अमरीका के एक पर्यावरण इंजीनियर, जॉन रॉबट्‌र्स दावा करते हैं कि आम घरों में कालीन में जमी धूल के नमूनों में बहुत ही ऊँची मात्रा में प्रदूषक पाए जाते हैं। इनमें सीसा, कैडमियम, पारा, कीटनाशक दवा, पॉलीक्लोरिनेटॆड बायफिनोल्स (PCBs) जिससे कैंसर हो सकता है और पोलीसाइक्लिक ऎरोमैटिक हाइड्रोकार्बन्स (PAHs) शामिल हैं।

बताया गया है कि जूतों में और पालतू जानवरों के पंजों में कीटनाशक चिपककर घर के अंदर आ जाते हैं, और इससे कालीन में जमी धूल में कीटनाशक पदार्थों की मात्रा 400 गुना बढ़ सकती है। और ये प्रदूषण फैलानेवाले पदार्थ कई सालों तक बरकरार रहते हैं। कीटनाशक और PAHs पदार्थ पूरी तरह वाष्पशील नहीं होते, इसलिए वे हवा में इधर-उधर उड़ते हैं और फिर से कालीन या दूसरी सतहों पर जम जाते हैं।

छोटे बच्चे अकसर फर्श पर खेलते हैं और फिर उँगलियाँ अपने मुँह में डाल लेते हैं। इसलिए बच्चों को इन प्रदूषकों से ज़्यादा खतरा रहता है। हालाँकि छोटे बच्चों का वज़न बड़ों से कम होता है, मगर उनमें ऊर्जा पैदा करने की शक्‍ति बड़ों से ज़्यादा होती है, इसलिए वे ज़्यादा साँस लेते हैं।

कुछ खोजकर्ताओं का अनुमान है कि शायद ज़्यादा-से-ज़्यादा घरों के अंदर कालीन बिछाने की वजह से बच्चों में दमा, एलर्जी, और कैंसर जैसी बीमारियाँ बढ़ गयी हैं। रॉबट्‌र्स कहते हैं: “जिस घर के पूरे फर्श पर कालीन बिछा हो उसमें जितनी धूल होती है, उसका दसवाँ हिस्सा ही उस घर में पाया जाता है जिसके सिर्फ कुछ हिस्सों में ही कालीन बिछाया गया हो।”

रॉबट्‌र्स सुझाव देते हैं कि कालीन से होनेवाले खतरे को कम करने के लिए आपको वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए जिसका सामनेवाला हिस्सा धूल को शक्‍तिशाली रूप से खींच सकता हो। कई हफ्तों तक, हफ्ते में एक बार दरवाज़े के अंदर चार फुट के दायरे में 25 दफा वैक्यूम क्लीनर से सफाई कीजिए। घर के जिस हिस्से में ज़्यादा आना-जाना होता है, वहाँ पर वैक्यूम क्लीनर 16 बार चलाएँ और घर के बाकी कालीनवाले हिस्से में 8 बार चलाएँ।

इस आसान तरीके को आज़माने के बाद, जैसा कि ऊपर बताया गया है, आपने जितनी बार सफाई की है, अब हर सप्ताह उसके आधे बार सफाई करने से आप धूल को कम कर सकते हैं। रॉबट्‌र्स यह भी सलाह देते हैं: “अपने घर के हर दरवाज़े पर मोटे किस्म के पायदान बिछाइए और घर में घुसने से पहले दो बार अपने जूते को उस पर अच्छी तरह पोंछिए।”(g02 4/22)

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें