वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g 7/08 पेज 8-9
  • अंतिम दिन इसके बाद क्या होगा?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अंतिम दिन इसके बाद क्या होगा?
  • सजग होइए!–2008
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • परमेश्‍वर के वादे
  • एक परादीस पृथ्वी पर सर्वदा जीवित रहिए
    जीवन का उद्देश्‍य क्या है? आप इसे कैसे पा सकते हैं?
  • परमेश्‍वर के राज्य के अधीन पृथ्वी का उज्ज्वल भविष्य
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1990
  • परमेश्‍वर का राज्य क्या करेगा
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2000
  • परमेश्‍वर द्वारा बनाया गया अद्‌भुत नया संसार
    क्या परमेश्‍वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?
और देखिए
सजग होइए!–2008
g 7/08 पेज 8-9

अंतिम दिन इसके बाद क्या होगा?

‘अन्तिम दिन,’ ये शब्द सुनते ही कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। (2 तीमुथियुस 3:1) क्योंकि इस बारे में सोचने पर उनके मन में सिर्फ मुसीबत-भरे दौर की तसवीर उभरती है। तो फिर सदियों से कई लोग इस दौर की आस क्यों लगाए हुए थे? क्योंकि अंतिम दिनों का दौर इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि अच्छा समय ज़रूर आएगा।

मिसाल के लिए, सर आइज़क न्यूटन को पक्का यकीन था कि अंत के समय के बाद एक नया युग आएगा। यानी, परमेश्‍वर का राज्य हज़ार साल के लिए हुकूमत करेगा और उस दौरान पूरी दुनिया में शांति और खुशहाली होगी। न्यूटन ने कहा था कि उस समय मीका 4:3, 4 और यशायाह 2:4 जैसी भविष्यवाणियाँ पूरी होंगी, जिनमें लिखा है: “वे अपनी तलवारें पीटकर हल के फाल, और अपने भालों से हंसिया बनाएंगे; तब एक जाति दूसरी जाति के विरूद्ध तलवार फिर न चलाएगी; और लोग आगे को युद्ध-विद्या न सीखेंगे।”

जब यीशु ने अंत के समय के बारे में बात की, तब उसने अपने चेलों को उम्मीद का दामन थामे रहने का बढ़ावा दिया। यह बताने के बाद कि भारी क्लेश के दौरान चारों तरफ मुश्‍किलों, चिंताओं और डर का कैसा भयंकर आलम होगा, उसने कहा: “जब ये बातें होने लगें, तो सीधे होकर अपने सिर ऊपर उठाना; क्योंकि तुम्हारा छुटकारा निकट होगा।” (लूका 21:28) छुटकारा, मगर किससे?

परमेश्‍वर के वादे

आज युद्ध, दंगे-फसाद, जुर्म, हिंसा और भुखमरी जैसी कई मुसीबतों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। यही नहीं, इनकी वजह से लाखों लोग खौफ के साए में जी रहे हैं। क्या आप भी इनमें से किसी मुसीबत के शिकार हुए हैं? अगर हाँ, तो ज़रा परमेश्‍वर के वादों पर गौर कीजिए:

“थोड़े दिन के बीतने पर दुष्ट रहेगा ही नहीं; ... परन्तु नम्र लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे, और बड़ी शान्ति के कारण आनन्द मनाएंगे।”—भजन 37:10, 11.

“मेरे लोग शान्ति के स्थानों में निश्‍चिन्त रहेंगे, और विश्राम के स्थानों में सुख से रहेंगे।”—यशायाह 32:18.

“[यहोवा] पृथ्वी की छोर तक लड़ाइयों को मिटाता है; वह धनुष को तोड़ता, और भाले को दो टुकड़े कर डालता है, और रथों को आग में झोंक देता है!”—भजन 46:9.

“वे अपनी अपनी दाखलता और अंजीर के वृक्ष तले बैठा करेंगे, और कोई उनको न डराएगा।”—मीका 4:4.

“देश में पहाड़ों की चोटियों पर बहुत सा अन्‍न होगा।”—भजन 72:16.

“जो मेरी सुनेगा, वह निडर बसा रहेगा, और बेखटके सुख से रहेगा।”—नीतिवचन 1:33.

हो सकता है हम ऐसी जगह पर रहते हों, जहाँ का माहौल काफी अच्छा है। फिर भी, हम बीमारी और मौत की चपेट से नहीं बच सकते। लेकिन परमेश्‍वर की नयी दुनिया में इन आफतों का भी नामो-निशान नहीं रहेगा। इसके अलावा हमारे अपने जो मौत के मुँह में चले गए हैं, हम उन्हें दोबारा ज़िंदा देखने की उम्मीद कर सकते हैं। आगे दिए बाइबल के वचनों पर ज़रा ध्यान दीजिए:

“कोई निवासी न कहेगा कि मैं रोगी हूं।”—यशायाह 33:24.

“[परमेश्‍वर] उन की आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा; और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक, न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहिली बातें जाती रहीं।”—प्रकाशितवाक्य 21:4.

“सब से अन्तिम बैरी जो नाश किया जाएगा वह मृत्यु है।”—1 कुरिन्थियों 15:26.

“वह समय आता है, कि जितने कब्रों में हैं, [यीशु का] शब्द सुनकर निकलेंगे।”—यूहन्‍ना 5:28, 29.

यीशु के एक चेले, पतरस ने इन सारी आशीषों का क्या ही बढ़िया सार दिया! उसने लिखा: “उस की प्रतिज्ञा के अनुसार हम एक नए आकाश और नई पृथ्वी की आस देखते हैं जिन में धार्मिकता बास करेगी।” (2 पतरस 3:13) पूरी दुनिया में धार्मिकता का बोलबाला तभी होगा, जब शांति भंग करनेवालों का सफाया किया जाएगा। उसी तरह, आज के उन सभी राष्ट्रों का भी नाश किया जाना ज़रूरी है, जो अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए लड़ाई की चिंगारी भड़काते हैं और मासूम लोगों के खून की नदियाँ बहाते हैं। धरती की सभी सरकारों को भी हटा दिया जाएगा और परमेश्‍वर का राज्य उनकी जगह हुकूमत करेगा, जिसका राजा यीशु है। और यीशु के राज के बारे में बाइबल कहती है: “उसकी प्रभुता सर्वदा बढ़ती रहेगी, और उसकी शान्ति का अन्त न होगा, इसलिये वह उसको दाऊद की राजगद्दी पर इस समय से लेकर सर्वदा के लिये न्याय और धर्म के द्वारा स्थिर किए और संभाले रहेगा। सेनाओं के यहोवा की धुन के द्वारा यह हो जाएगा।”—यशायाह 9:7.

यह सुनहरा कल आपका भी हो सकता है। क्योंकि बाइबल हमें यकीन दिलाती है: “[परमेश्‍वर] चाहता है, कि सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहचान लें।” (1 तीमुथियुस 2:4) इसलिए देर मत कीजिए। फौरन वह ज्ञान लेना शुरू कीजिए, जिसकी बदौलत आपको अनंत जीवन मिल सकता है। (यूहन्‍ना 17:3) इसके लिए सबसे पहले इस पत्रिका के प्रकाशकों से संपर्क कीजिए और मुफ्त बाइबल अध्ययन की गुज़ारिश कीजिए। (g 4/08)

[पेज 8, 9 पर तसवीरें]

आप इसी धरती पर, जो एक फिरदौस बननेवाली है, हमेशा के लिए शांति से और बढ़िया सेहत के साथ जीने की उम्मीद कर सकते हैं

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें