वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g20 अंक 1 पेज 14-15
  • ऐसा वक्‍त जब तनाव नहीं होगा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • ऐसा वक्‍त जब तनाव नहीं होगा
  • सजग होइए!—2020
  • मिलते-जुलते लेख
  • विषय-सूची
    सजग होइए!—2020
  • आप तनाव से निपट सकते हैं!
    सजग होइए!–2010
  • परमेश्‍वर के राज में “हर तरफ शांति रहेगी”
    सजग होइए!—2019
  • अच्छा तनाव, बुरा तनाव
    सजग होइए!–1998
और देखिए
सजग होइए!—2020
g20 अंक 1 पेज 14-15
एक लड़का और उसके पापा समुंदर में खेल रहे हैं और उसकी माँ और बहनें किनारे पर खड़े होकर देख रही हैं।

तनाव कैसे करें दूर?

ऐसा वक्‍त जब तनाव नहीं होगा

बाइबल में दी सलाह मानने से हम काफी हद तक तनाव कम कर सकते हैं, लेकिन इसे पूरी तरह दूर नहीं कर सकते। यह सिर्फ हमारा सृष्टिकर्ता ही कर सकता है। उसने हमारी मदद करने के लिए एक काबिल शख्स को चुना है, वह है यीशु मसीह। जब यीशु धरती पर था, तब उसने कई चमत्कार किए और दिखाया कि आनेवाले समय में वह और भी लाजवाब काम करेगा। जैसे,

यीशु बीमारों को ठीक करेगा, जैसे उसने धरती पर रहते वक्‍त किया था।

‘लोग उसके पास तरह-तरह की बीमारियों से दुखी लोगों को लाने लगे। उसने सबको ठीक किया।’—मत्ती 4:24.

यीशु सभी के लिए घर और खाने का इंतज़ाम करेगा।

“वे [मसीह की प्रजा के लोग] घर बनाकर उसमें बसेंगे, अंगूरों के बाग लगाएँगे और उनका फल खाएँगे। ऐसा नहीं होगा कि वे घर बनाएँ और कोई दूसरा उसमें रहे, वे बाग लगाएँ और कोई दूसरा उसका फल खाए।”—यशायाह 65:21, 22.

यीशु के राज में पूरी धरती पर शांति और सुरक्षा होगी।

‘उसके दिनों में नेक जन फूले-फलेगा, जब तक चाँद बना रहेगा, तब तक हर तरफ शांति रहेगी। उसकी प्रजा एक सागर से दूसरे सागर तक, महानदी से धरती के छोर तक फैली होगी। उसके दुश्‍मन धूल चाटेंगे।’—भजन 72:7-9.

यीशु अन्याय को मिटा देगा।

“वह दीन-दुखियों और गरीबों पर तरस खाएगा, गरीबों की जान बचाएगा। वह उन्हें अत्याचार और ज़ुल्म से छुड़ाएगा।”—भजन 72:13, 14.

यीशु दुख-तकलीफें और मौत भी खत्म कर देगा।

“न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा।”—प्रकाशितवाक्य 21:4.

“तनाव और संकटों से भरा मुश्‍किल दौर”

एक कंपनी की रिपोर्ट में इसके संपादक मुहम्मद एस. यूनिस ने कहा, “आज लोग पहले से कहीं ज़्यादा तनाव, चिंता और दर्द में हैं।”

आज ज़्यादातर लोग तनाव में क्यों हैं? बाइबल इसका सही-सही जवाब देती है। इसकी एक किताब, 2 तीमुथियुस 3:1 में बताया गया है कि हमारे समय में हालात कैसे होंगे। वहाँ लिखा है, “आखिरी दिनों में तनाव और  संकटों से भरा मुश्‍किल दौर आएगा।” (दी एमप्लीफाइड बाइबल ) ऐसा इसलिए होगा क्योंकि जैसा किताब में आगे बताया गया है कि लोग लालची, घमंडी, भक्‍ति का दिखावा करनेवाले, खूँखार, परिवार से कोई लगाव न रखनेवाले और संयम न रखनेवाले होंगे। (2 तीमुथियुस 3:2-5) बहुत जल्द यीशु मसीह, जो परमेश्‍वर के राज का राजा है, स्वर्ग से पूरी धरती पर शासन करेगा। तब ये आखिरी दिन हमेशा के लिए खत्म हो जाएँगे।—दानियेल 2:44.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें