गीत 22
ख़ुशी देनेवाली सेवा
1. याह की करें ख़ुशी से हम सेवा,
और लगाएँ इस में हम हुनर अपना।
साथ ही लगा दें अपना तनमन धन,
साबित इससे होगा अपना समर्पन।
2. अब समय है कटनी का चलो चलें,
हाथ बटाएँ काम करें हम मेहनत से।
है हुक़ुम मिला यहोवा से हमको,
ना हों ढीले तो मिले इनाम सबको।
3. आओ दिलोजाँ से हम करें प्रचार,
चाहे लोग सच् चाई से करें इनकार।
रख भरोसा तू यहोवा पे अपना,
झूठ बोलना है उसका अनहोना।
4. हम ख़ुशी से करते हैं ये प्यारा काम,
सबको देते हैं गवाही सुबहोशाम।
सेवको यहोवा के, चलो आओ,
होके मगन उसकी जय जय कार करो।