शीर्षक/प्रकाशक
युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर
© 1998
WATCH TOWER BIBLE AND TRACT SOCIETY OF PENNSYLVANIA
पब्लिशर्स् एण्ड प्रिंटर्स्
THE WATCH TOWER BIBLE AND TRACT SOCIETY OF INDIA
927/1 ADDEVISHWANATHAPURA, RAJANUKUNTE,BANGALORE 561 203, KARNATAKA.
2006 में छापी गयी
यह किताब बिक्री के लिए नहीं है। इसे पूरी दुनिया में बाइबल की शिक्षा देने के काम के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है। इस काम का खर्च, स्वेच्छा से दिए गए दान से चलाया जाता है।
इस किताब में द होली बाइबल हिन्दी—ओ.वी. का इस्तेमाल किया गया है। मगर जिस आयत के बाद NW लिखा हो वह आयत आजकल की भाषा में लिखी न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन ऑफ द होली स्क्रिप्चर्स्—विद रॆफ्रॆंसॆज़ से है और जिस आयत के बाद NHT लिखा हो वह द होली बाइबल—ए न्यू हिन्दी ट्रांस्लेशन से है। ज़ोर देने के लिए बाइबल के चंद हवालों को तिरछे अक्षरों में लिखा गया है।
चित्र श्रेय
चित्रों को पृष्ठ क्रमांक के अनुसार और पृष्ठ पर उनकी स्थिति के क्रम में, अर्थात् ऊपर से नीचे, सूचीबद्ध किया गया है।
Bronx Zoo; के सहयोग से खींचा और प्रयोग किया गया: पृष्ठ १९५ (२)
National Aeronautics and Space Administration, Washington, D.C.: पृष्ठ ३०७, ३११ (पृष्ठभूमि)
National Archives, Washington, D.C.: पृष्ठ ३०४ (पृष्ठभूमि)