लगातार तरक्की करते रहिए
क्या आपने इस स्कूल में, सलाह पर्चे पर दिए हर मुद्दे पर काम किया है? क्या आपने हर अध्याय में दिए अभ्यास पूरे किए हैं? स्कूल या किसी और सभा में भाषण देते वक्त और प्रचार में, क्या आप सलाह के हर मुद्दे पर अमल कर रहे हैं?
परमेश्वर की सेवा स्कूल से मिलनेवाली तालीम से लगातार फायदा उठाते रहिए। आप चाहे कितने ही सालों से भाषण दे रहे हों, कुछेक मामले ऐसे हैं जिनमें आप और भी तरक्की कर सकते हैं।