वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • bm भाग 26 पेज 30
  • धरती बनी फिरदौस!

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • धरती बनी फिरदौस!
  • परमेश्‍वर का पैगाम—आपके नाम
  • मिलते-जुलते लेख
  • प्रकाशितवाक्य की किताब—इसमें दी बातों का क्या मतलब है?
    पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
  • प्रकाशितवाक्य की किताब से “सुसमाचार”
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1999
  • धन्य है वह जो प्रकाशितवाक्य के वचन को पढ़ता है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1999
  • कौन स्वर्ग जाएँगे?
    पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
और देखिए
परमेश्‍वर का पैगाम—आपके नाम
bm भाग 26 पेज 30
यीशु अपने राज की राजगद्दी पर बैठा है

भाग 26

धरती बनी फिरदौस!

यहोवा अपने राज के ज़रिए अपने नाम को पवित्र करेगा और यह साबित करेगा कि इंसानों पर हुकूमत करने का अधिकार सिर्फ उसे है। साथ ही, वह सारी दुष्टता का सफाया भी करेगा। इस राज का राजा, यीशु मसीह है

बाइबल की आखिरी किताब प्रकाशितवाक्य, सभी इंसानों में उम्मीद की किरण जगाती है। इस किताब का लेखक प्रेषित यूहन्‍ना है। इसमें ऐसे दर्शनों का ब्यौरा दिया गया है, जो उस वक्‍त पूरे होंगे जब यहोवा का मकसद अपने अंजाम तक पहुँचनेवाला होगा।

पहले दर्शन में यीशु कई मंडलियों की तारीफ करता है और यह भी बताता है कि उन्हें किन मामलों में सुधार करने की ज़रूरत है। अगले दर्शन में स्वर्ग में परमेश्‍वर का सिंहासन दिखाया गया है। और सिंहासन के आगे आत्मिक प्राणी खड़े होकर यहोवा की जयजयकार कर रहे हैं।

जब परमेश्‍वर के मकसद के पूरे होने का समय नज़दीक आता है, तो मेम्ने यानी यीशु मसीह को लिपटा हुआ एक परचा दिया जाता है। इस परचे को सात मुहरों से मुहरबंद किया गया है। जब चार मुहरें खोली जाती हैं, तो कुछ घुड़सवार प्रकट होते हैं। पहला घुड़सवार सफेद घोड़े पर बैठा और सिर पर ताज पहना है। यह यीशु है। इसके बाद, और भी दूसरे घुड़सवार आते हैं जो अलग-अलग रंग के घोड़ों पर बैठे हैं। वे युद्ध, अकाल और महामारी को दर्शाते हैं। ये सारी विपत्तियाँ, इस दुनिया की व्यवस्था के आखिरी दिनों में आती हैं। जब सातवीं मुहर खोली जाती है, तो सात तुरहियाँ बजती हैं। इन तुरहियों के बजने का मतलब है, परमेश्‍वर के न्याय का ऐलान किया जाना। इसके बाद, सात कहर टूटते हैं जो परमेश्‍वर का क्रोध दिखाने के अलग-अलग तरीके हैं।

परमेश्‍वर के राज को एक नए जन्मे लड़के से दर्शाया गया है। यह राज स्वर्ग में कायम होता है। इसके बाद, एक जंग छिड़ती है। शैतान और दूसरे दुष्ट स्वर्गदूतों को धरती पर फेंक दिया जाता है। फिर एक ज़ोरदार आवाज़ सुनायी देती है: ‘धरती पर हाय’! शैतान बड़े गुस्से में है, क्योंकि वह जानता है कि उसका बहुत कम वक्‍त बाकी रह गया है।—प्रकाशितवाक्य 12:12.

एक और दर्शन में यूहन्‍ना देखता है कि मेम्ने यानी यीशु के साथ 1,44,000 जन खड़े हैं। इन्हें इंसानों में से लिया गया है। वे ‘राजा बनकर यीशु के साथ राज करेंगे।’ इस तरह, प्रकाशितवाक्य की किताब खुलासा करती है कि 1,44,000 जन मिलकर वंश का दूसरा भाग बनेंगे।—प्रकाशितवाक्य 14:1; 20:6.

धरती के सभी शासक “सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के महान दिन के युद्ध,” हर-मगिदोन के लिए इकट्ठा होंगे। वे सफेद घोड़े पर सवार यीशु से लड़ेंगे, जिसकी कमान में स्वर्गदूतों की एक बड़ी सेना है। दुनिया के सभी शासकों का नामो-निशान मिटा दिया जाएगा। शैतान को बाँध दिया जाएगा। फिर यीशु और 1,44,000 जन, धरती पर “एक हज़ार साल” के लिए राज करेंगे। हज़ार साल के खत्म होने पर शैतान को हमेशा के लिए नाश कर दिया जाएगा।—प्रकाशितवाक्य 16:14; 20:4.

हज़ार साल की हुकूमत के दौरान आज्ञा माननेवाले इंसानों को क्या-क्या आशीषें मिलेंगी? इस बारे में यूहन्‍ना ने लिखा: “[यहोवा] उनकी आँखों से हर आँसू पोंछ देगा, और न मौत रहेगी, न मातम, न रोना-बिलखना, न ही दर्द रहेगा। पिछली बातें खत्म हो चुकी हैं।” (प्रकाशितवाक्य 21:4) जी हाँ, धरती एक बार फिर फिरदौस बन जाएगी!

वाकई, प्रकाशितवाक्य की किताब क्या ही खूबसूरत तरीके से बाइबल के पैगाम की कड़ियों को पूरी करती है! आखिरकार, मसीह के राज के ज़रिए यहोवा का नाम पवित्र किया जाएगा और यह साबित किया जाएगा कि इंसानों पर हुकूमत करने का अधिकार सिर्फ यहोवा को है।

—यह भाग प्रकाशितवाक्य की किताब पर आधारित है।

  • घुड़सवार किन्हें दर्शाते हैं?

  • जैसे-जैसे परमेश्‍वर का मकसद पूरा होता है, कौन-सी हैरतअंगेज़ घटनाएँ घटती हैं?

  • हर-मगिदोन क्या है? इसका अंजाम क्या होगा?

“महानगरी बैबिलोन”

प्रकाशितवाक्य की किताब में सभी झूठे धर्मों को एक समूह के तौर पर “महानगरी बैबिलोन” कहा गया है। झूठे धर्म उन्हें कहते हैं, जो सच्चे परमेश्‍वर के खिलाफ काम करते हैं। महानगरी बैबिलोन की तुलना एक “बड़ी वेश्‍या” से की गयी है, क्योंकि वह दुनिया की राजनीतिक शक्‍तियों के साथ नाजायज़ संबंध रखती है। यानी झूठे धर्म, राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। प्रकाशितवाक्य की किताब बताती है कि यहोवा परमेश्‍वर के ठहराए वक्‍त पर राजनीतिक शक्‍तियाँ, वेश्‍या के खिलाफ हो जाएँगी और उसे नाश कर देंगी।—प्रकाशितवाक्य 17:1-5, 16, 17.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें