वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lfb पाठ 93 पेज 216-पेज 217 पैरा. 5
  • यीशु स्वर्ग लौट गया

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • यीशु स्वर्ग लौट गया
  • बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • मिलते-जुलते लेख
  • पिन्तेकुस्त से पहले सैकड़ों चेले यीशु को देखते हैं
    यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • आख़री प्रकटन, और सा.यु. वर्ष ३३ का पिन्तेकुस्त
    वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा
  • जैतून पहाड़
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
  • जैतून पहाड़ पर
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
और देखिए
बाइबल से सीखें अनमोल सबक
lfb पाठ 93 पेज 216-पेज 217 पैरा. 5
यीशु आसमान की तरफ उठ रहा है और प्रेषित ऊपर देख रहे हैं

पाठ 93

यीशु स्वर्ग लौट गया

यीशु गलील में अपने चेलों से मिला। उसने उन्हें एक आज्ञा दी जिसे मानना बहुत ज़रूरी था। उसने कहा, ‘जाओ और सब देशों के लोगों को चेला बनाओ। उन्हें वह सब बातें सिखाओ जो मैंने तुम्हें सिखायी हैं और उन्हें बपतिस्मा दो।’ फिर यीशु ने उनसे वादा किया, ‘याद रखना, मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा।’

यीशु ज़िंदा होने के बाद 40 दिन तक गलील और यरूशलेम में सैकड़ों चेलों को दिखायी देता रहा। उसने उन्हें ज़रूरी बातें सिखायीं और बहुत-से चमत्कार किए। फिर वह आखिरी बार अपने प्रेषितों से जैतून पहाड़ पर मिला। उसने उनसे कहा, ‘तुम यरूशलेम छोड़कर मत जाना। पिता ने जो वादा किया है उसके पूरा होने तक इंतज़ार करना।’

प्रेषित उसकी बात समझ नहीं पाए। उन्होंने उससे पूछा, ‘क्या तू अभी इसराएल का राजा बननेवाला है?’ यीशु ने कहा, ‘अब तक यहोवा का समय नहीं आया है कि मैं राजा बनूँ। जल्द ही जब तुम पर पवित्र शक्‍ति आएगी तो तुम ताकत पाओगे और मेरे बारे में गवाही दोगे। तुम यरूशलेम, यहूदिया और सामरिया और दुनिया के सबसे दूर के इलाकों में प्रचार करना।’

इसके बाद यीशु को आकाश में उठा लिया गया और एक बादल ने उसे ढाँप दिया। चेले ऊपर की तरफ ताकते रहे, मगर वह चला गया था।

चेले जैतून पहाड़ से यरूशलेम चले गए। वे लगातार एक ऊपरी कमरे में इकट्ठा होते और प्रार्थना करते थे। वे इंतज़ार कर रहे थे कि यीशु उन्हें बताएगा कि आगे क्या करना है।

“राज की इस खुशखबरी का सारे जगत में प्रचार किया जाएगा ताकि सब राष्ट्रों को गवाही दी जाए और इसके बाद अंत आ जाएगा।”—मत्ती 24:14

सवाल: यीशु ने अपने चेलों को क्या आज्ञा दी? जैतून पहाड़ पर क्या हुआ?

मत्ती 28:16-20; लूका 24:49-53; यूहन्‍ना 20:30, 31; प्रेषितों 1:2-14; 1 कुरिंथियों 15:3-6

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें