शनिवार
“प्यार की राह पर चलते रहो”—इफिसियों 5:2
सुबह का कार्यक्रम
9:20 संगीत का वीडियो
9:30 गीत नं. 85 और प्रार्थना
9:40 परिचर्चा: मसीही भाई-बहनों से प्यार करते रहिए
अगुवाई करनेवालों से (1 थिस्सलुनीकियों 5:12, 13)
विधवाओं और अनाथों से (याकूब 1:27)
बुज़ुर्गों से (लैव्यव्यवस्था 19:32)
पूरे समय के सेवकों से (1 थिस्सलुनीकियों 1:3)
परदेसियों से (लैव्यव्यवस्था 19:34; रोमियों 15:7)
10:50 गीत नं. 58 और घोषणाएँ
11:00 परिचर्चा: प्रचार के लिए आपका प्यार न मिटे
परमेश्वर से प्यार कीजिए (1 यूहन्ना 5:3)
‘अपने पड़ोसी से वैसे प्यार कीजिए जैसे आप खुद से करते हैं’ (मत्ती 22:39)
यहोवा के वचन से लगाव रखिए (भजन 119:97; मत्ती 13:52)
11:45 समर्पण: यीशु से प्यार करना सीखिए (मत्ती 11:28-30)
12:15 गीत नं. 52 और अंतराल
दोपहर का कार्यक्रम
1:35 संगीत का वीडियो
1:45 गीत नं. 84
1:50 परिचर्चा: हमारे भाई-बहन कभी न मिटनेवाला प्यार कैसे कर रहे हैं
अफ्रीका में (उत्पत्ति 16:13)
एशिया में (प्रेषितों 2:44)
यूरोप में (यूहन्ना 4:35)
उत्तर अमरीका में (1 कुरिंथियों 9:22)
प्रशांत महासागर के द्वीपों में (भजन 35:18)
दक्षिण अमरीका में (प्रेषितों 1:8)
2:55 परिचर्चा: अपने परिवार से प्यार करते रहिए
अपनी पत्नी से प्यार कीजिए (इफिसियों 5:28, 29)
अपने पति से प्यार कीजिए (इफिसियों 5:33; 1 पतरस 3:1-6)
अपने बच्चों से प्यार कीजिए (तीतुस 2:4)
3:35 गीत नं. 35 और घोषणाएँ
3:45 नाटक: योशियाह की कहानी: यहोवा से प्यार करो और बुराई से नफरत!—भाग 1 (2 इतिहास 33:10-24; 34:1, 2)
4:15 अपने बच्चों को दूसरों से प्यार करना सिखाइए (2 तीमुथियुस 3:14, 15)
4:50 गीत नं. 134 और प्रार्थना