शीर्षक/प्रकाशक
खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्वर से जानें
“यहोवा की खोज करनेवाले उसकी तारीफ करेंगे। तू हमेशा की ज़िंदगी का आनंद लेता रहे।”—भजन 22:26.
चित्रों का श्रेय: पेज 15: Image © Homo Cosmicos/Shutterstock; पेज 17: NASA, ESA and the Hubble Heritage Team (STScI/AURA)-ESA/Hubble Collaboration. Licensed under CC BY 4.0 (http://creativecommons.org/licenses/by/4.0/). Source: https://esahubble.org/images/heic0702a/; पेज 56: Photo by US Signal Corps/The LIFE Picture Collection via Getty Images; पेज 76: Château de Versailles, France/Bridgeman Images; पेज 103 और 131: Based on NASA/Visible Earth imagery; पेज 163: © SINGLECELL ANIMATION LLC/Science Source; पेज 183: Daniel Osterkamp/Moment/Getty Images
इसमें दिए हवाले पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद में से लिए गए हैं, जो आज के ज़माने की भाषा में अनुवाद की गयी बाइबल है। इसके अलावा, जहाँ किसी और बाइबल से हवाले लिए गए हैं, वहाँ उसका नाम दिया गया है।
इसमें जिन प्रकाशनों का ज़िक्र किया गया है, वे सभी यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किए हैं।
यह प्रकाशन बिक्री के लिए नहीं है। इसे पूरी दुनिया में बाइबल की शिक्षा देने के काम के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है। इस काम का खर्च, स्वेच्छा से दिए गए दान से चलाया जाता है। अगर आप दान करना चाहते हैं, तो donate.jw.org पर जाएँ।
Hindi (lff-HI)
अगस्त 2024 में छापा गया
© 2021, 2022 WATCH TOWER BIBLE AND TRACT SOCIETY OF PENNSYLVANIA