शनिवार
“सबके साथ सब्र से पेश आओ”—1 थिस्सलुनीकियों 5:14
सुबह का कार्यक्रम
9:20 संगीत का वीडियो
9:30 गीत नं. 58 और प्रार्थना
9:40 परिचर्चा: ‘हम सब्र रखकर परमेश्वर के सेवक होने का सबूत देते हैं’
• प्रचार करते वक्त (प्रेषितों 26:29; 2 कुरिंथियों 6:4-6)
• बाइबल विद्यार्थी को सिखाते वक्त (यूहन्ना 16:12)
• एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते वक्त (1 थिस्सलुनीकियों 5:11)
• प्राचीन के नाते सेवा करते वक्त (2 तीमुथियुस 4:2)
10:30 तुम्हारे साथ सब्र रखा गया है इसलिए तुम भी सब्र रखो! (मत्ती 7:1, 2; 18:23-35)
10:50 गीत नं. 138 और घोषणाएँ
11:00 परिचर्चा: “सब्र के साथ प्यार से एक-दूसरे की सहते रहो”
• अविश्वासी रिश्तेदारों की (कुलुस्सियों 4:6)
• जीवन-साथी की (नीतिवचन 19:11)
• बच्चों की (2 तीमुथियुस 3:14)
• परिवार के बुज़ुर्ग या बीमार सदस्यों की (इब्रानियों 13:16)
11:45 बपतिस्मा: यहोवा के सब्र रखने से हम उद्धार पा सकते हैं! (2 पतरस 3:13-15)
12:15 गीत नं. 75 और अंतराल
दोपहर का कार्यक्रम
1:35 संगीत का वीडियो
1:45 गीत नं. 106
1:50 तुरंत अपनी ख्वाहिशें पूरी करने से क्यों खबरदार रहें? (1 थिस्सलुनीकियों 4:3-5; 1 यूहन्ना 2:17)
2:15 परिचर्चा: “सब्र से काम लेना घमंड करने से अच्छा है”
• हाबिल जैसा बनिए, आदम जैसा नहीं (सभोपदेशक 7:8)
• याकूब जैसा बनिए, एसाव जैसा नहीं (इब्रानियों 12:16)
• मूसा जैसा बनिए, कोरह जैसा नहीं (गिनती 16:9, 10)
• शमूएल जैसा बनिए, शाऊल जैसा नहीं (1 शमूएल 15:22)
• योनातान जैसा बनिए, अबशालोम जैसा नहीं (1 शमूएल 23:16-18)
3:15 गीत नं. 87 और घोषणाएँ
3:25 वीडियो ड्रामा: “अपना सबकुछ यहोवा पर छोड़ दे”—भाग 1 (भजन 37:5)
3:55 “जब हमें सताया जाता है, तो हम धीरज धरते हुए सह लेते हैं” (1 कुरिंथियों 4:12; रोमियों 12:14, 21)
4:30 गीत नं. 79 और प्रार्थना