मोज़म्बीक में “नमक बेचना”
मोज़म्बीक के देश कमेटी का एक सदस्य, फ्रांसीस्को कोआना ने “पुन:शिक्षा शिविरों” में दस साल बिताए। वह अपना अनुभव बताता है: “मुझे मालूम था कि हम कुछ समय के लिए यहाँ रहने वाले थे, सो मैं ने सर्किट ओवरसियर से पूछा कि क्या मैं नियमित पायनियर के तौर पर कार्य को जारी रख सकता हूँ। लेकिन उसने पूछा कि मैं जन सेवकाई में पर्याप्त समय देने में कैसे समर्थ हो सकूँगा, क्योंकि शिविरों में लगभग सभी लोग यहोवा के साक्षी थे? मैं ने कहा कि मैं प्रचार करने के लिए लोगों को पाने के लिए ४७ कीलोमीटर दूर एक नगर, मीलान्ज़, को जाऊँगा।
“हालाँकि हमें आधिकारिक रूप से शिविर से जाने की अनुमति नहीं थी, यह नियम सख़्ती से लागू नहीं किया गया था। मुझे जंगल में जाकर घुटने टेकने, और स्थानीय लोगों को प्रचार करने का एक रास्ता निकालने के लिए प्रार्थना करना याद है। यहोवा ने शीघ्र ही जवाब दिया।
“मैं ने एक आदमी से सम्पर्क किया जिसके पास एक साइकिल थी और मैं ने उसके साथ एक समझौता किया। वह राज़ी हो गया कि यदि मैं बारिश के मौसम से पहले उसकी दो एकड़ ज़मीन को जोत दूँ, तो वह मुझे यह साइकिल देने के द्वारा मेरी मज़दूरी देगा। सो मैं ने हर सुबह उसके खेत जोतने में बितायी। यहोवा ने इस प्रबन्ध पर आशिष दी, क्योंकि मैं ने अपनी साइकिल अंतत: प्राप्त कर ली।
“परिणाम यह था कि मैं मीलान्ज़ के बड़े नगर को जाने और इस फलदायक क्षेत्र में प्रभावकारी रीति से अपने पायनियर कार्य करने में समर्थ हुआ। चूँकि हमारे कार्य पर प्रतिबन्ध था, मुझे लोगों को सच्चाई से परिचय कराने के लिए एक योजना बनानी पड़ी। पुस्तकों और पत्रिकाओं को अपनी कमीज़ के अन्दर छिपाते हुए, मैं ने एक थैले में कुछ नमक लिया और नमक बेचने के व्यवसाय में लग गया। उसे ५ मेटीकाईस में बेचने के बजाय, मैं ने उसका दाम १५ मेटीकाईस रखा। (यदि यह बहुत ही सस्ता होता, तो लोग इसे पूरा का पूरा खरीद लेते, और मेरे पास प्रचार में इस्तेमाल करने के लिए कुछ नमक नहीं बचता!) मेरे वार्तालाप कुछ इस प्रकार आगे बढ़ते:
“‘नमस्कार! मैं आज नमक बेच रहा हूँ।’
“‘दाम कितना है?’
“‘पन्द्रह मेटीकाईस।’
“‘ना, ना। वह तो बहुत महंगा है!’
“‘जी हाँ, मैं सहमत हूँ कि यह महंगा है। लेकिन यदि आप सोचते हैं कि यह अभी महंगा है, तो थोड़ी देर रुकिए क्योंकि यह भविष्य में और भी ज़्यादा महंगा हो जाएगा। क्या आप जानते हैं कि इसकी भविष्यवाणी बाइबल में की गयी थी?’
“‘मैं ने इसे अपनी बाइबल में कभी नहीं पढ़ा।’
“‘जी हाँ, यह उसमें है। अपनी बाइबल लाइए, मुझे दिखाने दीजिए।’
“इसके साथ ही उसकी बाइबल का इस्तेमाल करते हुए एक वार्तालाप शुरू होता, सो मेरी बाइबल मेरी कमीज़ के अन्दर ही छिपी रह सकती थी। मैं कठिन परिस्थितियों और खाद्यपदार्थ की कमी के विषय में प्रकाशितवाक्य अध्याय ६ को दिखाता। यदि मैं अनुकूल प्रतिक्रिया भापता, तो मैं सत्य जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है या आपके लिए आनन्द का सुसमाचार निकालता और एक औपचारिक बाइबल अध्ययन शुरू करता।
“परिणाम यह था कि मैं मीलान्ज़ में दिलचस्पी दिखानेवाले १५ लोगों के एक समूह की शुरूआत करने में समर्थ हुआ। लेकिन जल्द ही अधिकारियों को हमारी गतिविधियों के बारे में पता चल गया। एक दिन जब मैं एक बाइबल अध्ययन संचालित कर रहा था, तब एकाएक पुलिस आई और हमें गिरफ़्तार कर लिया। हम सभी को, जिनमें परिवार के छोटे बच्चे सम्मिलित थे, स्थानीय क़ैदखाने ले जाया गया। वहाँ एक महीना बिताने के पश्चात्, हम सभी को फिर से शिविर में वापस भेज दिया गया।”
इन अनुभवों ने हमारे भाइयों के जोश को कम नहीं किया। इसके विपरीत, फ्रांसीस्को और उसका परिवार, अपने उन हज़ारों भाइयों के साथ जो शिविरों में थे, अब मोज़म्बीक में स्वतंत्रता की परिस्थितियों के अधीन उपासना और प्रचार कर रहे हैं।