“क्या मैं कोई सपना देख रहा हूँ?”
निम्नलिखित रिपोर्ट मलावी से आयी है और यह १९९५ की गर्मियों में वहाँ आयोजित यहोवा के साक्षियों के एक ऐतिहासिक “आनन्दित स्तुतिकर्ता” ज़िला अधिवेशन के सम्बन्ध में है।
“मुख्य सड़क पर, मलावी झील के पश्चिमी तट की लगभग आधी दूरी पर, २९ साल में पहली बार एक संकेत-पट्ट लगाया गया है। उस पर लिखा है, ‘यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन।’
“संकेत-पट्ट के पास ही एक बड़ा ट्रक खड़ा है, और उसके ट्रेलर में से २०० से अधिक प्रतिनिधि निकलते हैं जो मज़ूज़ू नगर से आए हैं। वे गट्ठरों में कपड़े, कंबल, बर्तन, बाल्टियाँ, भोजन, जलाऊ लकड़ी, और बाइबलें लाए हैं। वे अन्य स्थानों के अपने लगभग ३,००० भाई-बहनों के साथ एकत्र होने आए हैं।
“जब ट्रक से निकलते समय हम भाइयों का स्वागत कर रहे हैं, तभी ६३ वर्षीय जॉर्ज चीकाकॉ रेत में से अपनी साइकिल धकेलता हुआ पहुँचता है, वह न्कॉटाकॉटा से दो दिन साइकिल चलाकर आया है। सालों के दौरान, भाई चीकाकॉ ने बाइबल सिद्धान्तों पर समझौता करने से इनकार करने के कारण चार बार जेल की सज़ा काटी है। उसका रिश्ते का भाई क़ैद में पिटाई खाने के कारण मर गया। ‘क्या मैं कोई सपना देख रहा हूँ?’ भाई चीकाकॉ पूछता है। ‘यह अधिवेशन दिन-दहाड़े हो रहा है, और ये लोग ज़ोर से राज्य गीत गा रहे हैं! इतने सालों से, हमें रात के अन्धेरे में मिलना, राज्य गीत फुसफुसाना, और ताली बजाने के लिए अपने हाथों को एकसाथ रगड़ना पड़ा है। अब हम खुले में मिल रहे हैं, और लोग यह देखकर चकित हैं कि हम इतने ढेर सारे हैं जबकि वे सोच रहे थे कि हम बस थोड़े-से हैं!’
“अधिवेशन स्थल के चारों ओर घास की मेड़ बनी है और छाँव के लिए हलके से उसे खर-पतवार से ढाँका गया है। प्रतिनिधियों को ठहराने के लिए घास की छोटी झोपड़ियाँ और बिना छतवाली शयनशालाएँ बनायी गयी थीं। रात की हवा सुंदर सुरीले स्वरों की ध्वनि से भर गयी है जो अब सताहट के डर के कारण घुटी नहीं हैं।
“कितना उपयुक्त है कि अधिवेशन का मूल-विषय है ‘आनन्दित स्तुतिकर्ता’!”
[चित्र का श्रेय]
Mountain High Maps® Copyright © 1995 Digital Wisdom, Inc.