संसार के लिए पर्याप्त भोजन की गारंटी किस स्रोत से?
“इस शताब्दी में जो हमने आरक्षित भोजन का अनुभव किया है अब हमारे उत्तम प्रयास उसे बचा पाने में शायद काफ़ी न हों,” वॉशिंगटन डी.सी. में वर्ल्डवॉच इंसटिट्यूट के अध्यक्ष लॆस्टर ब्राउन ऐसा दावा करते हैं। न्यू साइन्टिस्ट (अंग्रेज़ी) पत्रिका के अनुसार, १९९५ की शुरूआत में, संसार के आरक्षित अनाज में २६ करोड़ टन तक की गिरावट हुई जितनी पहले कभी नहीं हुई थी—यह केवल ४८ दिनों तक संसार को पोषित करने के लिए पर्याप्त था। पिछले सालों में जब गिरावट हुई तब ६०-दिन के लिए वह पर्याप्त था, और कमी की आपूर्ति हो सकी। लेकिन अब अपनी हानि को पूरा कर पाने में पृथ्वी की क्षमता पर वर्ल्डवॉच अनिश्चित है।
तीन सालों की बहुत कम फसल और साथ ही उन विकासशील देशों का पालतू-पशुओं के उपभोग के लिए अनाज उपयोग करने के पश्चात्, ग़रीबों के मूल आहार के लिए बहुत कम अनाज बचता है। न्यू साइन्टिस्ट आगाह करती है कि यदि स्थिति पर फ़ौरन ध्यान न दिया गया तो एक अरब लोगों के भूखे रहने की नौबत आ सकती है जो अपनी कम-से-कम ७० प्रतिशत आय भोजन पर ख़र्च कर देते हैं।
बाइबल ने पूर्वबताया कि हमारे समय में पृथ्वी के निवासी “अकाल” का अनुभव करेंगे। (लूका २१:११) तौभी ऐसा नहीं कि परमेश्वर हमारी समस्याओं में रुचि नहीं रखता। निश्चय ही, मनुष्य कि दुर्दशा के लिए उसकी चिंता आख़िरकार दिखाई देगी जब उसका राज्य पृथ्वी के मामलों पर नियंत्रण करेगा। उस वक़्त ‘भूमि निश्चय ही अपनी उपज देगी।’ “देश में पहाड़ों की चोटियों पर बहुत सा अन्न होगा।” (भजन ६७:६; ७२:१६) तब परमेश्वर के संबंध में ये पूर्वकथित बातें पूरी होंगी: “तू भूमि की सुधि लेकर उसको सींचता है, तू उसको बहुत फलदायक करता है. . .और तराइयां अन्न से ढंपी हुई हैं।”—भजन ६५:९,१३.
क्या इस अद्भुत प्रतिज्ञा ने आपको आकर्षित किया? क्या आप यह जानना चाहेंगे कि आप इसके भाग कैसे हो सकते हैं? जब अगली बार यहोवा के साक्षी आपके दरवाज़े पर आएँ तब इस प्रतिज्ञात परादीस के विषय में और अधिक बताने के लिए उनसे कहिए। यदि आप चाहेंगे कि कोई आपके घर आकर आपके साथ मुफ़्त बाइबल अध्ययन संचालित करे, तो कृपया Watch Tower, H-58 Old Khandala Road, Lonavla 410401, Mah., India को, या पृष्ठ २ पर दिए उपयुक्त पते पर लिखिए।
[पेज 32 पर चित्र का श्रेय]
अंतःचित्र: Pictorial Archive (Near Eastern History) Est.