वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w97 5/15 पेज 32
  • ‘मैं परमेश्‍वर में शरण लूँगा’

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • ‘मैं परमेश्‍वर में शरण लूँगा’
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1997
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1997
w97 5/15 पेज 32

‘मैं परमेश्‍वर में शरण लूँगा’

इस “कठिन समय” में प्रलोभन और दबाव अधिकाधिक बढ़ रहे हैं। मसलन, कार्यालय में शायद हमारी ईमानदारी परखी जाए। स्कूलछात्रों के बीच शायद हमारी पवित्रता परखी जाए। और इस नैतिक रूप से भ्रष्ट संसार द्वारा अकसर हमारी खराई परखी जाती है।—२ तीमुथियुस ३:१-५.

बाइबल लेखक आसाप भी ऐसे समय में जी रहा था जब दुष्टता फल-फूल रही थी। उसके समय के कुछ लोग तो अपने अधर्मी चालचलन पर भी डींगें मारते थे। “अहंकार उनके गले का हार बना है,” असाप ने लिखा। “उनका ओढ़ना उपद्रव है। वे ठट्ठा मारते हैं, और दुष्टता से अन्धेर की बात बोलते हैं; वे डींग मारते हैं।” (भजन ७३:६, ८) क्या यह मनोवृत्ति आपको जानी-पहचानी लगती है?

जो सही करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए, ऐसा चालचलन बड़ा क्लेशकर यहाँ तक कि निराशाजनक होता है। “मैं दिन भर मार खाता आया हूं,” आसाप ने विलाप किया। “यह मेरी दृष्टि में अति कठिन समस्या थी।” (भजन ७३:१४, १६) आप भी ऐसा महसूस कर सकते हैं, लेकिन निराश न होइए! आसाप अपने दिनों की दुष्टता से निपट सका, और आप भी ऐसा कर सकते हैं। लेकिन कैसे?

आसाप ने यह समझ लिया था कि सच्चा न्याय अपरिपूर्ण मानव शासन के अधीन पाना लगभग असंभव है। (भजन १४६:३, ४; नीतिवचन १७:२३) इसलिए अपने इर्द-गिर्द हो रही सारी दुष्टता को मिटाने की कोशिश करने के लिए अपना क़ीमती समय, शक्‍ति, एवं साधनों को गँवाने के बजाय, उसने परमेश्‍वर के साथ अपने संबंध पर ध्यान केंद्रित किया। आसाप ने घोषणा की: “परमेश्‍वर के समीप रहना, यही मेरे लिये भला है; मैं ने प्रभु यहोवा को अपना शरणस्थान माना है।”—भजन ७३:२८.

आज, जो भ्रष्ट व्यवसायिक कामों में व्यस्त रहते हैं वे प्रायः भौतिक लाभों का आनंद उठाते हैं। कई तो परमेश्‍वर के नैतिक नियमों की अपनी अवहेलना पर भी शायद शेख़ी बघारें। परन्तु वे हमेशा प्रबल न होंगे। “निश्‍चय तू उन्हें फिसलनेवाले स्थानों में रखता है,” आसाप ने कहा। “और गिराकर सत्यानाश कर देता है।”—भजन ७३:१८.

जी हाँ, परमेश्‍वर के नियत समय पर, चालबाज़ी, हिंसा, और भ्रष्टता, एवं दूसरे सभी अधर्मी काम जिनसे सच्चे मसीहियों को बचना है, समाप्त कर दिए जाएँगे। बाइबल वादा करती है: “कुकर्मी लोग काट डाले जाएंगे; और जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे पृथ्वी के अधिकारी होंगे।” (भजन ३७:९) तब तक, ऐसा हो कि हम भजनहार के शब्दों को दोहराएँ जिसने कहा: “यहोवा मेरी चट्टान, मेरा गढ़ और मेरा छुड़ाने वाला है, मेरा परमेश्‍वर, मेरी चट्टान, जिसमें मैं शरण लेता हूँ। वह मेरी ढाल, मेरे उद्धार का सींग और मेरा दृढ़ गढ़ है।”—भजन १८:२, NHT.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें