एक यादगार दिन
अपनी मौत से पहले की शाम, यीशु ने एक अखमीरी रोटी और दाखरस का एक प्याला अपने प्रेरितों को दिया और उन्हें उसमें से खाने और पीने को कहा। उसने उनसे यह भी कहा: “मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।”—लूका २२:१९.
इस घटना की सालगिरह, इस साल गुरुवार, अप्रैल १ को सूर्यास्त के बाद मनायी जाएगी। यीशु के बताए तरीके के मुताबिक इस स्मारक को मनाने के लिए दुनिया भर में यहोवा के साक्षी गुरुवार की इस खास शाम को अलग-अलग जगहों पर इकट्ठा होंगे। हम आपको भी इस समारोह में आने का हार्दिक निमंत्रण देते हैं। कृपया अपने इलाके में रहनेवाले यहोवा के साक्षियों से पता कीजिए कि यह खास सभा कब और कहाँ होगी।