अपने बच्चों के साथ पढ़ा कीजिए
वेज़ॉ नामक ब्रज़िलियन पत्रिका कहती है ऐसे माता-पिता जिन्हें पढ़ने की आदत होती है उनके बच्चों को किताबों से लगाव होने की गुंजाइश बहुत ज़्यादा है। मगर जिन माता-पिता को पढ़ने की आदत नहीं होती उनके बच्चे भी उन्हीं की तरह हो सकते हैं। बच्चों के विकास की विशेषज्ञ मार्था हॉप कहती है: “माता-पिता और बच्चे जब मिलकर पढ़ते हैं तो इससे दोनों में प्यार बढ़ता है और बच्चे को किताबें आसानी से समझ में आ जाती हैं।”
इसके अलावा जब आप अपने बच्चों के लिए ज़ोर से पढ़ते हैं तो आपको अपने बच्चों के सवालों के जवाब देने का मौका मिलेगा। आप लेख के साथ दिए गए चित्रों पर भी बात-चीत कर सकते हैं। “जितना ज़्यादा बच्चा किताब की बातें समझेगा, उतना ज़्यादा वह पढ़ना चाहेगा ताकि अपनी जानने की इच्छा पूरी कर सके।” हॉप ने ऐसा नोट किया है।
यहोवा के साक्षियों में, बहुत-से माता-पिताओं को अपने बच्चों के साथ पढ़ने में बहुत मज़ा आता है। वे जो प्रकाशन पढ़ते हैं उनमें से कुछ हैं बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक, महान शिक्षक की सुनना, (अंग्रेज़ी) और वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा।a इस तरह की किताबें न सिर्फ बच्चों को अच्छा पढ़नेवाला बनने में मदद करती हैं बल्कि उनमें दुनिया की सबसे ज़्यादा बिकनेवाली किताब, पवित्र-शास्त्र बाइबल में रुचि पैदा कर देती हैं। अगर आप एक माता या पिता हैं तो अपने बच्चों के लिए परमेश्वर के वचन का एक अच्छा पढ़नेवाला होने का उदाहरण रखिए। (यहोशू १:७, ८) किसी भी तरह उनके लिए पढ़ने का समय निकालिए!
[फुटनोट]
a वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी द्वारा प्रकाशित।