विषय-सूची
15 अप्रैल, 2010
अध्ययन के लिए
दिए गए हफ्तों के लिए अध्ययन लेख:
31 मई, 2010–6 जून, 2010
बच्चो और जवानो, यहोवा की सेवा करने की अपनी इच्छा बढ़ाइए
पेज 3
7-13 जून, 2010
यहोवा के मकसद के पूरा होने में पवित्र शक्ति की भूमिका
पेज 7
14-20 जून, 2010
व्यर्थ की चीज़ों से अपनी आँखें हटा दो!
पेज 20
21-27 जून, 2010
क्या आप मसीह के पीछे पूरी तरह चल रहे हैं?
पेज 24
अध्ययन लेखों का मकसद
अध्ययन लेख 1 पेज 3-7
यहोवा, जवानों को न्यौता देता है कि वे उसकी सुनें, उससे सीखें और उसके निर्देशनों पर चलें। इस लेख में चर्चा की गयी है कि बाइबल पढ़ाई, प्रार्थना और बढ़िया चालचलन कैसे जवानों को पूरे तन-मन से यहोवा की उपासना करने में मदद दे सकता है।
अध्ययन लेख 2 पेज 7-11
हम जानते हैं कि यहोवा का मकसद अपने अंजाम तक आगे बढ़ता जा रहा है और बहुत जल्द यह पूरा हो जाएगा। इस लेख में चर्चा की गयी है कि यहोवा के मकसद के पूरा होने में, बीते समय में पवित्र शक्ति ने कैसे काम किया था, आज यह कैसे काम करती है और भविष्य में कैसे काम करेगी।
अध्ययन लेख 3 पेज 20-24
जैसे-जैसे शैतान की दुनिया का अंत करीब आ रहा है, हम पर ऐसे दृश्यों की और ज़्यादा बौछार हो रही है जो परमेश्वर के साथ हमारे रिश्ते को खतरे में डाल सकते हैं। इस लेख में हम देखेंगे कि ऐसी कुछ बातें क्या हैं जो हमें नुकसान पहुँचा सकती हैं, शैतान क्यों उनका इस्तेमाल करता है और हम कैसे अपना बचाव कर सकते हैं।
अध्ययन लेख 4 पेज 24-28
परमेश्वर की सेवा में अपना जोश बनाए रखने में क्या बात हमारी मदद करेगी? अगर हम चाहते हैं कि मसीह के पीछे चलते रहें, तो हमें किस इंसानी फितरत से खबरदार रहना चाहिए? इन ज़रूरी सवालों पर इस लेख में चर्चा की जाएगी।
इस अंक में ये लेख भी हैं:
क्या आप यहोवा को सवाल पूछने देते हैं? 13
मुश्किलों से गुज़रते वक्त यहोवा पर हमारा भरोसा बढ़ा है! 16