विषय-सूची
15 मार्च, 2012
© 2012 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania. सर्वाधिकार सुरक्षित।
अध्ययन संस्करण
अध्ययन लेख
30 अप्रैल, 2012–6 मई, 2012
“नींद से जाग उठने” में लोगों की मदद कीजिए
7-13 मई, 2012
प्रचार की अहमियत समझकर जी-जान से लगे रहिए!
14-20 मई, 2012
अपनी आशा की वजह से खुशी मनाइए!
21-27 मई, 2012
अध्ययन लेखों का मकसद
अध्ययन लेख 1, 2 पेज 10-19
झूठी धार्मिक शिक्षाओं ने लाखों लोगों को आध्यात्मिक तौर पर सुला दिया है। इन दो लेखों में समझाया गया है कि हम ऐसे लोगों को नींद से कैसे जगा सकते हैं और ऐसा करना हमारे लिए क्यों ज़रूरी है। हम यह भी देखेंगे कि हम कैसे प्रचार काम की अहमियत को ध्यान में रखकर उसमें जी-जान से लगे रह सकते हैं और जी-जान से लगे रहने का क्या मतलब है?
अध्ययन लेख 3 पेज 20-24
प्रेषित पतरस ने लिखा कि अभिषिक्त मसीहियों के पास “जीवित आशा” है। (1 पत. 1:3) यह आशा क्या है और इसका ‘दूसरी भेड़ों’ से क्या ताल्लुक है? (यूह. 10:16) यह लेख आपको बताएगा कि आप क्यों अपनी आशा की वजह से खुशी मना सकते हैं और इसके पूरे होने की आस लगा सकते हैं।
अध्ययन लेख 4 पेज 25-29
यीशु ने चेतावनी दी थी: “लूत की पत्नी को याद रखो।” (लूका 17:32) यीशु की इस चेतावनी का क्या मतलब था? इस लेख के ज़रिए हम ऐसे तीन पहलुओं पर गौर करेंगे जिनमें हम यह चेतावनी लागू कर सकते हैं। यह जानने की कोशिश कीजिए कि आपको इनमें से किन पहलुओं में सुधार करने की ज़रूरत है।
इस अंक में ये लेख भी हैं
3 “तेरे दहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है”
30 आपने पूछा
32 “क्या आप हमारी फोटो खींच सकते हैं?”
मुख्य पृष्ठ: मलावी में कई जवान साक्षियों ने अपने स्कूल के साथियों को यंग पीपल आस्क किताब से दिलचस्प और फायदेमंद बातें बतायी हैं।
मलावी
जनसंख्या
1,30,77,160
प्रचारक
79,157
राज-घर निर्माण काम
सन् 1998 से 1,031 राज-घर बनाए जा चुके हैं