विषय-सूची
15 मई, 2012
© 2012 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania. सर्वाधिकार सुरक्षित।
अध्ययन संस्करण
अध्ययन लेख
2-8 जुलाई, 2012
शादी—क्या आप परमेश्वर के इस तोहफे की कदर करते हैं?
9-15 जुलाई, 2012
शादी-शुदा ज़िंदगी में तनाव के बावजूद उम्मीद रखिए
16-22 जुलाई, 2012
“समयों और ऋतुओं” के परमेश्वर यहोवा पर भरोसा रखिए
23-29 जुलाई, 2012
अध्ययन लेखों का मकसद
अध्ययन लेख 1, 2 पेज 3-12
इन लेखों में हम देखेंगे कि शादी के मामले में यहोवा की सलाह मानना क्यों सही है। इनसे परमेश्वर की तरफ से मिले इस खूबसूरत तोहफे के लिए हमारी कदर और बढ़ेगी। साथ ही, ये लेख दिखाते हैं कि शादी-शुदा ज़िंदगी में तनाव के बावजूद उम्मीद बनाए रखना क्यों ज़रूरी है और किस तरह बाइबल की सलाह मानने से ऐसे परिवारों में भी खुशियाँ लौट सकती हैं।
अध्ययन लेख 3 पेज 17-21
यह लेख इस बात पर रोशनी डालता है कि यहोवा किन मायनों में सबसे बड़ा वक्त का पाबंद है। इस चर्चा से यहोवा और उसके वचन, बाइबल पर हमारा विश्वास और मज़बूत होगा। साथ ही, यहोवा से उद्धार का इंतज़ार करते वक्त अपने समय का अक्लमंदी से इस्तेमाल करने का हमारा इरादा भी पक्का हो जाएगा।
अध्ययन लेख 4 पेज 23-27
हम यहोवा से प्यार करते हैं और उसकी महिमा झलकाना चाहते हैं। यह लेख बताता है कि असिद्ध होने के बावजूद हम ऐसा कैसे कर सकते हैं। हम यह भी देखेंगे कि परमेश्वर की मिसाल पर चलने और उसे खुश करने के लिए हमें क्या करना चाहिए। (इफि. 5:1) साथ ही, इसमें बताया गया है कि हम उसकी महिमा कैसे करते रह सकते हैं।
इस अंक में ये लेख भी हैं
13 बुद्धिमान बुज़ुर्ग मेरे दोस्त थे
22 आपने पूछा
28 “फरीसियों के खमीर . . . से चौकन्ने रहो”
मुख्य पृष्ठ: फ्राँस के टूलूज़ शहर में एक पायनियर जोड़ा ट्रक ड्राइवरों को गवाही देते हुए। यूरोप के अलग-अलग देशों से करीब 1,800 ट्रक रोज़ इस शहर से गुज़रते हैं
फ्राँस
जनसंख्या
6,27,87,000
प्रचारक
1,20,172
पिछले पाँच सालों में पायनियरों की गिनती में हुई बढ़ोतरी
119 प्रतिशत