विषय-सूची
15 जनवरी, 2013
© 2013 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania. सर्वाधिकार सुरक्षित।
अध्ययन संस्करण
25 फरवरी, 2013–3 मार्च, 2013
हिम्मत से काम लीजिए—यहोवा आपके साथ है!
4-10 मार्च, 2013
वह रास्ता मत लीजिए जो आपको यहोवा से दूर ले जाएगा
11-17 मार्च, 2013
18-24 मार्च, 2013
गुज़री बातों पर मत पछताइए, खुशी से यहोवा की सेवा कीजिए
25-31 मार्च, 2013
अध्ययन लेख
▪ हिम्मत से काम लीजिए—यहोवा आपके साथ है!
बाइबल में ऐसे कई लोगों का ज़िक्र किया गया है, जिन्होंने विश्वास दिखाया और हिम्मत से काम लिया। उनमें से कुछ लोगों के उदाहरणों पर गौर करने से हमारा विश्वास मज़बूत होगा और हम हिम्मत से यहोवा की सेवा कर पाएँगे। इस लेख में 2013 के सालाना वचन पर चर्चा की गयी है।
▪ वह रास्ता मत लीजिए जो आपको यहोवा से दूर ले जाएगा
▪ यहोवा के करीब बने रहिए
ज़िंदगी में कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम खुद नहीं चुन सकते। जैसे, हमारे माता-पिता, हमारे भाई-बहन और हमारी पैदा होने की जगह। लेकिन यह बात यहोवा के साथ हमारे रिश्ते पर लागू नहीं होती। हम खुद चुन सकते हैं कि हम यहोवा के करीब रहेंगे या नहीं। इन लेखों में हम ज़िंदगी के सात मामलों पर चर्चा करेंगे जहाँ हमें सावधान रहना है कि कोई भी बात हमें यहोवा से दूर न ले जाए।
▪ गुज़री बातों पर मत पछताइए, खुशी से यहोवा की सेवा कीजिए
हम सभी ने कुछ-न-कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में हम पछताते हैं और सोचते हैं, काश हमें एक और मौका मिल जाता तो हम वह गलती न करते। लेकिन हमें उन गलतियों के बारे में बहुत ज़्यादा नहीं सोचना चाहिए कि हम अंदर-ही-अंदर इतना टूट जाएँ, कमज़ोर हो जाएँ और परमेश्वर की सेवा में अपना भरसक न पाएँ। इस लेख में हम प्रेषित पौलुस की मिसाल से सीखेंगे कि हम गुज़री बातों पर पछताए बिना कैसे यहोवा की सेवा करते रह सकते हैं।
▪ मसीही प्राचीन—‘हमारी खुशी के लिए हमारे सहकर्मी’
कुरिंथियों को लिखी दूसरी चिट्ठी में पौलुस ने समझाया कि वह और उसके साथी, ‘उनकी खुशी के लिए उनके सहकर्मी हैं।’ (2 कुरिं. 1:24) पौलुस के इन शब्दों का खासकर मसीही प्राचीनों पर क्या असर होना चाहिए? और हममें से हरेक मंडली में खुशनुमा माहौल बनाए रखने के लिए क्या कर सकता है? इन सवालों के जवाब इस लेख में दिए जाएँगे।
इस अंक में ये लेख भी हैं
3 उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—नॉर्वे में
32 अच्छी तैयारी—अभियान रहा कामयाब
मुख्य पृष्ठ: कैंप पेरिन में, नौकरी से रिटायर एक जोड़ा बरामदे में बाइबल अध्ययन कराते हुए। इस जोड़े की तरह हैती के कुछ लोग जो पहले बाहर जाकर बस गए थे, अब सेवा करने के लिए अपने देश लौट रहे हैं जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है।
हैती
हैती में प्रचारकों और वहाँ की आबादी का अनुपात
1:557
प्रचारक
17,954
बाइबल अध्ययन चलाते हैं
35,735