विषय-सूची
15 मार्च, 2013
© 2013 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania. सर्वाधिकार सुरक्षित।
अध्ययन संस्करण
29 अप्रैल, 2013–5 मई, 2013
यहोवा से प्यार करनेवालों को “कुछ ठोकर नहीं लगती”
6-12 मई, 2013
क्या आपमें यहोवा को ‘जाननेवाला मन’ है?
13-19 मई, 2013
अब जब हम “परमेश्वर को जान गए” हैं, तो आगे क्या करें?
20-26 मई, 2013
27 मई, 2013–2 जून, 2013
अध्ययन लेख
▪ यहोवा से प्यार करनेवालों को “कुछ ठोकर नहीं लगती”
सभी मसीही एक दौड़ में शामिल हैं। इस दौड़ में जीतने का इनाम है, हमेशा की ज़िंदगी। लेकिन विरासत में मिले पाप की वजह से हम कई बार ठोकर खाते हैं। यह लेख ठोकर दिलानेवाली पाँच बातों को पहचानने में हमारी मदद करेगा। साथ ही, यह समझाएगा कि हम इन बातों से कैसे बच सकते हैं, ताकि हम अपनी दौड़ पूरी कर जीत हासिल कर सकें।
▪ क्या आपमें यहोवा को ‘जाननेवाला मन’ है?
यिर्मयाह की किताब हमें लाक्षणिक दिल के बारे में काफी कुछ बताती है। इस लेख में हम सीखेंगे कि “मन में खतनारहित” होने का क्या मतलब है और ऐसी हालत मसीहियों के लिए भी कैसे एक खतरा हो सकती है। हम यह भी देखेंगे कि हम यहोवा को ‘जाननेवाला मन’ कैसे पा सकते हैं?—यिर्म. 9:26; 24:7, अ न्यू हिंदी ट्रांस्लेशन।
▪ अब जब हम “परमेश्वर को जान गए” हैं, तो आगे क्या करें?
हमें कौन-से कदम उठाने चाहिए जिससे कि हम परमेश्वर को जानें और परमेश्वर हमें जाने? मसीही बनने के बाद भी एक व्यक्ति क्यों और कैसे सच्चाई में तरक्की करते जाता है? इस लेख में आपको इन सवालों के जवाब मिलेंगे।
▪ यहोवा हमारा निवासस्थान है
हम एक ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जो हमसे नफरत करती है, लेकिन हमें डरने की ज़रूरत नहीं। यह लेख हमें बताएगा कि हमारे पास कैसे सबसे सुरक्षित निवासस्थान है और वह है यहोवा परमेश्वर।
▪ यहोवा के महान नाम का आदर कीजिए
परमेश्वर के एक सेवक होने के नाते उसका नाम जानने का क्या मतलब है? यहोवा का नाम लेकर चलने का क्या मतलब है? और जो लोग परमेश्वर के नाम का आदर नहीं करते, उन्हें वह किस नज़र से देखता है? इन सवालों के जवाब इस लेख में दिए जाएँगे।
इस अंक में ये लेख भी हैं
29 क्या जोसीफस ने सचमुच इसे लिखा था?
मुख्य पृष्ठ: फिनलैंड की तट-रेखा बहुत लंबी है और इसमें कई द्वीप पाए जाते हैं। इसमें हज़ारों झीलें हैं खासकर मध्य और पूर्वी फिनलैंड में। यहाँ कुछ समय के लिए सेवा करने आए प्रचारक, गवाही देने के लिए नावों का इस्तेमाल करते हैं
फिनलैंड
जनसंख्या:
53,75,276
फिनलैंड में हर
283 लोगों में 1 साक्षी है
पायनियर:
1,824