विषय-सूची
15 फरवरी, 2014
© 2014 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania.
अध्ययन संस्करण
7-13 अप्रैल, 2014
महान राजा, मसीह की महिमा कीजिए!
14-20 अप्रैल, 2014
मेम्ने की शादी पर खुशियाँ मनाइए!
21-27 अप्रैल, 2014
यहोवा—हमारी ज़रूरतें पूरी करनेवाला और हिफाज़त करनेवाला परमेश्वर
28 अप्रैल, 2014–4 मई, 2014
अध्ययन लेख
▪ महान राजा, मसीह की महिमा कीजिए!
▪ मेम्ने की शादी पर खुशियाँ मनाइए!
मसीहाई राजा, यीशु मसीह, अपनी तलवार बाँधता है और अपने दुश्मनों पर जीत हासिल करने निकलता है। पूरी तरह जीत हासिल करने के बाद वह एक खूबसूरत दुल्हन से शादी करता है। दुल्हन की शादी में उसके साथ कुछ कुमारियाँ भी हैं। इन रोमांचक घटनाओं के बारे में भजन 45 में बताया गया है। जानिए कि हमें इन घटनाओं में क्यों दिलचस्पी लेनी चाहिए।
▪ यहोवा—हमारी ज़रूरतें पूरी करनेवाला और हिफाज़त करनेवाला परमेश्वर
▪ यहोवा—हमारा सबसे अच्छा दोस्त
स्वर्ग में रहनेवाले हमारे पिता यहोवा के लिए अपना प्यार और बढ़ाने में क्या बात हमारी मदद कर सकती है? जब हम इन लेखों में सीखेंगे कि वह कैसे हमारी ज़रूरतें पूरी करनेवाला और हमारी हिफाज़त करनेवाला परमेश्वर है और हमारा सबसे अच्छा दोस्त है, तो उसके साथ हमारा रिश्ता और भी मज़बूत होगा। साथ ही, ये लेख हमें बढ़ावा देंगे कि हम दूसरों को परमेश्वर का दोस्त बनने में उनकी मदद करें।
इस अंक में ये लेख भी हैं
13 सारपत की विधवा को अपने विश्वास का इनाम मिला
26 आपने पूछा
मुख्य पृष्ठ: वीएना के इस चौक (माइकलरप्लैट्ज़) में काफी भीड़ रहती है, इसलिए लोगों के साथ बाइबल का पैगाम बाँटने की यह बढ़िया जगह है। यहाँ हमारी एक बहन चीनी भाषा में गवाही दे रही है और बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब पेश कर रही है।
ऑस्ट्रिया
प्रचारक
20,923
पायनियर
2,201
बाइबल अध्ययन
10,987
वीएना में 25 भाषाओं में राज की खुशखबरी का प्रचार किया जा रहा है