विषय-सूची
15 जुलाई, 2015
© 2015 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
अध्ययन संस्करण
31 अगस्त, 2015–6 सितंबर, 2015
शांति-भरे अनोखे माहौल को बेहतर बनाने में मेहनत कीजिए
पेज 7
7-13 सितंबर, 2015
“तुम्हारे छुटकारे का वक्त पास आ रहा होगा”!
पेज 14
14-20 सितंबर, 2015
परमेश्वर के राज के वफादार बने रहिए
पेज 22
21-27 सितंबर, 2015
पेज 27
अध्ययन लेख
▪ शांति-भरे अनोखे माहौल को बेहतर बनाने में मेहनत कीजिए
यहोवा के लोग धरती पर मौजूद उसके संगठन में शांति-भरे अनोखे माहौल का आनंद लेते हैं। यहोवा ने सच्ची उपासना का जो इंतज़ाम किया है उसका हिस्सा होने का हमें सम्मान मिला है। इसके लिए हम अपनी एहसानमंदी कैसे दिखा सकते हैं? संगठन का माहौल और भी शांति-भरा बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं? इन सवालों के जवाब इस लेख में दिए जाएँगे।
▪ “तुम्हारे छुटकारे का वक्त पास आ रहा होगा”!
इस लेख में, भविष्य में होनेवाली कुछ हैरतअंगेज़ घटनाओं पर चर्चा की जाएगी। हम यह भी सीखेंगे कि महा-संकट के दौरान हम यहोवा पर पूरा भरोसा क्यों रख सकते हैं।
▪ परमेश्वर के राज के वफादार बने रहिए
शैतान की दुनिया में बहुत-से लोग अपने देश, संस्कृति या जाति के वफादार होते हैं। लेकिन हमने यहोवा के वफादार रहने का वादा किया है। इस लेख में चर्चा की जाएगी कि हम दुनिया के लड़ाई-झगड़ों में क्यों किसी का पक्ष नहीं लेते। हम यह भी देखेंगे कि यहोवा और यीशु के जैसी सोच रखने के लिए हम खुद को कैसे ढाल सकते हैं।
▪ हमारी उपासना की जगह
पूरी दुनिया में, यहोवा के लोग उपासना के लिए सैकड़ों-हज़ारों राज-घरों में और ऐसी ही दूसरी जगहों में मिलते हैं। इस लेख में हम उन बाइबल सिद्धांतों पर चर्चा करेंगे जिनसे हम सीखते हैं कि हमें उपासना की जगहों के लिए आदर दिखाना चाहिए, उनके लिए दान देना चाहिए और उनका रख-रखाव करना चाहिए जिससे यहोवा की महिमा हो।
इस अंक में ये लेख भी हैं
3 उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—रूस में
12 ‘विपत्ति के दिनों’ में यहोवा की सेवा करना
बाहर दी तसवीर के बारे में: साक्षियों का एक समूह, साइबेरिया के विशाल इलाके के मध्य भाग में प्रचार के दौरान दोपहर का खाना खा रहा है
रूस
जनसंख्या
14,39,30,000
प्रचारक