विषय-सूची
3 जीवन कहानी—“सब किस्म के लोगों के लिए सबकुछ बना”
30 जनवरी, 2017–5 फरवरी, 2017 का हफ्ता
8 महा-कृपा की वजह से तुम्हें आज़ाद किया गया है
6-12 फरवरी, 2017 का हफ्ता
13 “पवित्र शक्ति की बातों पर मन लगाने का मतलब जीवन और शांति है”
हम मसीहियों की ज़िंदगी के लिए रोमियों अध्याय 6 और 8 में ज़रूरी जानकारी दी गयी है। ये अध्याय हमें परमेश्वर की महा-कृपा से फायदा पाने और उन बातों पर ध्यान लगाने में मदद देती हैं, जो सचमुच अहमियत रखती हैं।
13-19 फरवरी, 2017 का हफ्ता
19 अपनी सारी चिंताओं का बोझ यहोवा पर डाल दो
20-26 फरवरी, 2017 का हफ्ता
24 यहोवा उन्हें इनाम देता है जो पूरी लगन से उसकी खोज करते हैं
पहले लेख में चर्चा की जाएगी कि हम कैसे परमेश्वर पर अपनी सारी चिंताओं का बोझ डाल सकते हैं। दूसरे लेख में समझाया जाएगा कि हम अपना विश्वास कैसे मज़बूत कर सकते हैं। इसके लिए ज़रूरी है कि हमें इस बात पर यकीन हो कि परमेश्वर उन्हें इनाम देता है जो पूरे लगन से उसकी खोज करते हैं। इसमें यह भी बताया जाएगा कि इनाम पाने की आशा से हमें कैसे फायदा होगा।